बीमा हेल्पलाइन पर दर्ज होंगी शिकायतें

August 5, 2015 7:20 PM0 commentsViews: 66
Share news

कपिलवस्तु पोस्ट, सिद्धार्थनगर। जनपद के विभिन्न विकास विभागों द्वारा बैंक वित पोषण से संचालित योजनाओं एवं समाजिक सुरक्षा समूह बीमा योजनाओं के फील्ड स्तर पर क्रियान्वयन में बैंकों, बीमा कंपनियों, विभागों से आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु संस्थागत, वित, बीमा एवं बाहय सहायतित परियोजना महानिदेशालय के अधीन मुख्यमंत्री बैंकिग एवं बीमा हेल्पलाइन स्थापित की गयी है। जिसमें जनता को बैकों, बीमा कंपनियों एवं विभागों से आ रही कठिनाईयों को दर्ज कराने के लिए1520 टोल फ्री नम्बर आवंटित है तथा एक वेव पोर्टल स्थापित किया गया है।
यह जानकारी जिलाधिकारी डा.सुरेन्द्र कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि यूपी डेस्को द्वारा स्थापित मुख्यमंत्री बैकिंग एवं बीमा हेल्पलाइन न.1520 सामान्य जनमानस की समस्याओं एवं शिकायतों का नियत समय से निस्तारण हेतु एक विस्तृत प्लेटफार्म है, जो आधुनिक सूचना प्रौद्यौगिक विधाओं से लैंस एस.पी.आई.माडल आधारित है। इस काल सेंटर के माध्यम से कोई भी शिकायतकर्ता प्रदेश के किसी भी जनपद से किसी भी स्थान से टोल फ्री नम्बर 1520 पर काल कर बैंक, बीमा कंपनी, विभागों से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए संपर्क कर सकता है।

Leave a Reply