अली अहमद का ओवैसी के मीम से इस्तीफा, कहा प्रदेश अध्यक्ष यूपी में दंगे कराना चाह रहे

September 24, 2018 5:24 PM0 commentsViews: 1519
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। मुस्लिम हितों को लेकर सदा संघर्ष करने वाले नेता अली अहमद ने  असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लमीन {ऐमिम} से इस्तीफ दे दिया है। वे एमिम के प्रदेश के मुख्यमसचिव थे। इस्तीफा देने की वजह का खुलासा करते हुए उन्होंने आरोप लगाया है कि एमिम  के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली प्रदेश में फसाद कराना चाहते हैं। इसलिए मुझे इस्तीफा देना पड़ रहा है। बता दें कि अलीअहमद सिद्धार्थनगर के हैं और उन्हें लंबा राजनीतिक अनुभव है।

आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में अलीअहमद ने आरोप लगाया है कि  मै बसपा और एआइएमआईएम (एमिम)  के बीच चुनावी तालमेल के प्रयास में लगा था, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष शैकत अली साहब समझौते के बदले पैसा वसूली करना चाह रहे थे। वे राजनीतिक लाभ के लिए प्रदेश में दंगा कराने के चक्कर में थे। यह बात पसंद नही आई सो मुझे जस्तीफा देना पड़ा।

साथ सिद्धाथनगर जिले के जिला सचिव इजहार हुसैन,शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रफीक अंसारी, कपिलवस्तु अध्यक्ष बशीर अहमद, शोहरतगढ़ नगर अध्यक्ष हैदर अली, उपाध्यक्ष साजन अंसारी, बढ़नी नगर अध्क्ष गुलाम गौस,  सहित मौलाना फरीद, सलीम बीडीसी, सिराज अहमद  सहित सैकड़ों लोगों ने पार्टी त्यागने का एलान किया है।

बता दें कि अली अहमद जिले के बड़े कद काठी के नेता हैं। उन्होंने  जिले में पार्टी को बड़ी मेहनत से खडा किया है। उन्होंने आज इस्तीफा देकर एमिम को बडत्रा झटका दिया है। फिलहाल जिले में अब ऐसा कोई नेता नहीं है जिसके नाम पर एमिम को पहचाना जा सके। अलीअहमद ने बताया कि वह किसी दमसरी पार्टी में जाएंगे लेकिन वहीं जहां  दलितों , अल्पसंख्यकों और  पिछड़ों को सम्मान मिलेगा।

 

 

Leave a Reply