अब प्रदेश में अपराधियों का बचना मुश्किल नहीं नामुमकिन माता प्रसाद पांडेय

December 19, 2016 5:12 PM0 commentsViews: 531
Share news

संजीव श्रीवास्तव

100-2

सिद्धार्थनगर। प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यूपी 100 का आगाज किया है। इस व्यवस्था से अब अपराधियों का बचना मुश्किल नहीं नामुमकिन है। यूपी 100 के वाहन घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच जायेंगे।

यह बातें प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कही। वह सोमवार को स्थानीय पुलिस लाइन परिसर में यूपी 100 के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यूपी 100 के तहत आज जिले को 31 वाहन मिले हैं, मगर 16 वाहन उद्घाटन अवसर पर मौजूद है। 15 वाहन पड़ोसी जनपद महाराजगंज में उद्घाटन करा रहे हैं।

मिले वाहनों में 6 इनोवा व 25 बोलेरो है। इन वाहनों में दंगा नियंतरण उपकरणों के साथ आशु गैस के गोले, अग्निशमन यंत्र एवं मिनी स्टेचर भी उपलब्ध है। घटना वाहन में लगी एलईडी टीवी पर घटना स्थल की लोकेशन भी दिखाई देगी। सभी गाडियां इंटरनेट, जीपीएस से लैस हैं। इनका कंट्रोल सीधे लखनऊ से होगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार अपराधियों से कठोर तरीके से निपटने को तैयार है। इसीलिए उसने यूपी 100 का आगाज किया है। अब अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार अपने बचने का उपाय सोचेगा।

उद्घाटन अवसर पर पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर मु. अकमल खां, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी बांसी⁄ लाइन्स महीपाल पाठक, क्षेत्राधिकारी इटवा दीप नारायण त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज जटाशंकर राव, निरीक्षक यूपी 100 राकेश प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply