जनता सांसत में और विधायक सांसद को उनके दुख का एहसास तक नहीं- आफताब आलम

September 17, 2018 12:31 PM0 commentsViews: 438
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। जिले की सड़कों का बुरा हाल है। युवा परेशान हैं। शिक्षक आंदोलित है। स्वास्थ्य सेवाएं गुरी तरह से चरमराई हुई हैं, लेकिन केन्द्र व प्रदेश सरकार और उनके चुने हुए नुमाइंदों को जनता का दर्द महसूस करने की फुर्सत ही नहीं है। ऐसी सरकारों और और उनके नुमाइंदों को उखाड़ फेंकना समय की पुकार बन गई है।

यह बातें बसपा लोकसभा प्रभारी और पार्टी के घोषित प्रत्याशी आफताब आलम उर्फ गुड्डू भैया ने रविवार को कहीं। वह जनसम्पर्क के दौरान इटवा के सिरसिया, डुमरियागंज के भग्गोभार  गांव में बूथ सभाओं की बैठक के बाद उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब सरकारें गूंगी और बहरे की भूमिका में आ जायें तो लोकतंत्र में जनता को वोटिंग के माध्यम से अपनी सरकार को अपनी व्यथा बतानी चाहिए।

लोकसभा प्रभारी आफतब आलम ने कहा कि वर्तमान में जिले की हालत बदहाल है। यहां बांसी से ककरहवा वाया सिद्धार्थनगर की यात्रा पहाड़ पर चढ़ने से भी कठिन है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों की भी दुर्दशा है। गांवों में बिजली नहीं है। गावों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर न डाक्टर हैं न दवाएं। यहां तक कीि अस्पताल में भी आम मरीजों के लिए दवाएं उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का हक है, जिनके राज में युवाओं के लिए नौकरी नहीं है, किसान की उपज बढ़ाने के लिए कोई कार्यक्रम नहीं है। महिलाओं की सुरक्षा नहीं है और अपराधों पर नियंत्रण नहीं है। अंधेर नगरी की तरह यहां के राजा अर्थात मुख्यमंत्री जी किसानों को सलाह दे रहे हैं कि डायबेटिक के मद्देनजर किसान अब गन्ना न बोये। उन्होंने कहा कि ऐसी सलाह किसानों के साथ क्रूर मजाक है।

अन्त में उन्होंने महंगाई की बात उठाते हुए कहा कि आज डीजल भारत में 73 से 80 रूपये और पेट्रोल 80 से 92 रुपये लीटर के बीच बिक रहा है। जनता त्राहि त्राहि कर रही है। डीजल पेट्रोल महंगा होने से सारे सामान मतहंगे हो जायेंगे, फिर भी यह सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने जनता से सत्ता परिवर्तन की अपील करते हुए कहा कि यदि आपने आगामी चुनाव में अपने इस भाई को समर्थन दिया तो वह इस सड़ गली व्यवस्था को बदलने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे।

कार्यक्रम में आफताब आलम के अलावा  भग्गोभार में इन्द्रजीत गौतम, तैय्यब अली, शम्ष तबरेज, विजयपाल कन्नौजिया, रमेष चमार, इरफान मिर्जा, राम किषोर गौतम, अषोक राजभर, विजय कुमार चौधरी, सुन्दरपति पाण्डेय, बालकृष्ण ओझा, इसहाक अंसारी तथा इटवा में जोन इंचार्ज ज्वाला प्रसाद राजभर, राम मिलन भारती, अंगदराज, पेषकार पासवान, रामयक्ष गौतम, सिराज अहमद, प्रसाद गिरी, बलराम मिश्रा, डा0 राधेष्याम, राम अचल, हरिहर मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply