डा. भास्कर शर्मा को विशेष स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 5 विश्व रिकार्ड बनाने का मिला अवार्ड

May 28, 2018 2:46 PM0 commentsViews: 221
Share news

एम. आरिफ

इटवा, सिद्धार्थनगर। पूर्वांचल के प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक व हैनीमैन होम्योपैथिक मेडिकल कालेज यू.के. लन्दन के मटेरिया मेडिका विभाग दूरस्थ शिक्षा के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डा.. भास्कर शर्मा को एक साथ पाँच विश्व रिकार्ड बनाने के लिए विशेष अवार्ड प्राप्त हुआ है। डा.. शर्मा विश्व के प्रथम होम्योपैथिक चिकित्सक हैं, जिन्हें व्यक्तिगत रूप से एक साथ पाँच वल्र्ड रिकार्ड बनाने का अवार्ड मिला है।

पांच विश्व रिकार्ड-

डा. शर्मा को पहला विश्व रिकार्ड विश्व का सबसे लम्बा जीवन वृत्त (47 पेज) के लिये, दूसरा विश्व रिकार्ड एक घण्टा 13 मिनट में एक हजार मिरेक्ल्स आफ होम्योपैथिक रेमिडीज पुस्तक पर हस्ताक्षर करने के लिये, तीसरा विश्व रिकार्ड सबसे लम्बे उपयोगी फ्लेक्स ड्राइव के लिये, चौथा विश्व रिकार्ड सबसे लम्बा गुलाब के गुलदस्ते के लिये तथा पाँचवाँ विश्व रिकार्ड हवा में भावासी के लिये सबसे तेज सौ ताली बजाने के इतिहास के पन्ने में स्वर्णिम अक्षरों में डाॅ. भास्कर शर्मा व होम्योपैथी का नाम दर्ज हो गया है।

उक्त रिकार्ड गोल्डेन बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड अमेरिका के एशिया हेड डा. मनीष विश्नोई एवं टीम रिकार्ड मैनेजर द्वारा प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डाॅ. भास्कर शर्मा को पांच विश्व रिकार्ड, प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह, टी-शर्ट, डायरी, रिकार्ड बुक आदि भेंट की गयी।

एशिया हेड डा. मनीष विश्नोई-

गोल्डेन बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड के एशिया हेड डा. मनीष विश्नोई ने कहा कि यह हमारे लिये गौरव की बात है कि डाॅ. भास्कर शर्मा जैसे योग्य, अनुभवी, प्रतिभाशाली होम्योपैथिक चिकित्सक के नाम एक साथ पाँच विश्व रिकार्ड दर्ज हो रहे हैं। जो पूरे विश्व में पहली बार हो रहा है। व्यक्तिगत रूप से आज तक किसी ने भी पाँच रिकार्ड एक साथ नहीं दर्ज किये हैं। डाॅ. शर्मा को गोल्डेन बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड की तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं। भविष्य में भी वे स्वस्थ्य समान की संकल्पना को मजबूत करते हुये नये-नये कीर्तिमान स्थापित करते रहें।

डा. भास्कर शर्मा के अन्य विश्व रिकार्ड-

डा.. भास्कर शर्मा ने दुनियां में सबसे अधिक गुर्दे की पथरी 20 हजार से अधिक मरीजों को बिना आपरेशन होम्योपैथिक औषधि द्वारा गलाने पर, दुनिया की सबसे बड़ी बच्चेदानी की गाँठ बिना आपरेशन होम्योपैथिक औषधि से गलाने पर, दुनिया की सबसे बड़ी गुर्दे की पथरी गलाने पर, दुनिया में सबसे अधिक मरीज देखने का, दुनिया में सबसे अधिक निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने पर, दुनिया की सबसे अधिक उपचार विधियाँ होम्योपैथिक थ्येराप्युटिक्स पुस्तक (4000) उपचार विधियां बताने पर, दुनिया में सबसे अधिक होम्योपैथिक पुस्तकें लिखने पर, दुनिया में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति पर हिन्दी (41) पुस्तकें लिखने पर, दुनिया में सबसे अधिक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने आदि पर कुल 24 विश्वरिकार्ड बना चुके हैं।

 

 

 

 

 

Leave a Reply