स्थापना दिवस: 40 वर्ष की भाजपा दो सीट से शुरू होकर आज 300 पार है- सांसद पाल

April 6, 2020 11:55 AM0 commentsViews: 150
Share news

पार्टी के सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओ को नमन वंदन- जगदम्बिका पाल

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। लोकसभा क्षेत्र डुमरियागंज से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर चुके सांसद जगदम्बिका पाल ने  आज अपने लखनऊ आवास पर भारतीय जनता पार्टी के 40 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी का ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी के जुझारू  कार्यकर्ताओं एवं समस्त देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

उन्होंने बताया कि आज के ही दिन विश्व के सबसे बड़ी पार्टी की आधारशिला पूज्य अटल जी, आडवाणी जी और शेखावत जी द्वारा रक्खी गई थी। सन 1984 से 2 लोकसभा सीटों से अपनी राजनैतिक सफर का सुभारम्भ करने वाली भारतीय जनता पार्टी आज 300 सीटों से ऊपर का आंकड़ा पार करके पूरे भारत के हर भूभाग पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए आम जनमानस के दिलो में अपनी स्वीकार्यता और मान्यता दर्ज कराने में शत प्रतिशत सफल रही है।

आज हम अपने को सौभग्यशाली महसूस करते है कि हमे भी इस पार्टी के सदस्य के रूप में माँ भारती की सेवा करने का सुखद सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं भारतीय जनता पार्टी के स्थापना से लेकर या शून्य से शिखर तक पहुचाने में अपना योगदान देने वाले हर कार्यकर्ता को नमन एवं वन्दन करते हुए उनका आभार प्रकट करता हूं।

Leave a Reply