भाजपा प्रत्याशियों का विरोध करने वालों पर कार्रवाई होगी- नरेन्द्र मणि

October 6, 2015 6:25 AM0 commentsViews: 93
Share news

संजीव श्रीवास्तव

narendra
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र मणि त्रिपाठी ने सोमवार को सख्त तेवर दिखाते हुए पंचायत चुनाव में पार्टी समर्थित उम्मीदवारों की खिलाफत करने वाले कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने का ऐलान किया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने बयान जारी कर कहा है कि भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य के लिए समर्थित उम्मीदवार घोषित किया है, मगर संज्ञान में आया है कि पार्टी के कई नेता और पदाधिकारी झंडा लेकर समर्थित उम्मीदवारों का विरोध कर रहे हैं, अथवा उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संगठन ऐसे लोगों की सूची बना रहा है और चुनाव के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के बारे में उन्होंने बताया कि कईयों को बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा और कुछ लोगों को संगठन में कोई पद नहीं दिया जायेगा।

त्रिपाठी ने कहा कि पंचायत चुनाव को पार्टी पूरी गंभीरता से ले रही है। अधिक से अधिक संख्या में समर्थित उम्मीदवारों को जिताकर भाजपा लोकतंत्र के सबसे छोटे पायदान पर भी अपनी पकड़ मजबूत बनायेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वह समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में हवा बनाने में जी-जान से जुट जायें।

Leave a Reply