महाराजगंजः कोरोना के तीन नये मरीज मिले, इसलिए सतर्क, सजग व सुरक्षित रहिए– नायला खान

May 29, 2020 2:41 PM0 commentsViews: 337
Share news

शिवप्रकाश श्रीवास्तव

महाराजगंज। नौतनवा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष *नायला खान* एक बार पुनः नगर की मलीन बस्तियों में आमजन के बीच पहुच कर कोरोना से बचाव हेतू जागरूकता अभियान को नई धार दी और जरूरतमन्द महिलाओ में मास्क व सेनेटाइजर   वितरित कर जागरूक की। इस बीच महाराजगंज के जिलाधिकार ने आज कोरोना के तीन और मरीज मिलने की पुष्टि की है।

  पूर्व नपा अघ्यक्ष श्रीमती खान ने सड़क से गुजर रहे रिक्शा चालकों, सब्जी विक्रेताओं, फल विक्रेताओं व अन्य राहगीरों,  जो बिना मास्क के रोड पर दिखाई दिए, उनके बीच पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग की महत्ता बताते हुए उनको मास्क उपलब्ध कराया। उन्होंने लोगों से इसका ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने की अपील की, ताकि हम और हमारे लोग सुरक्षित रह सकें।

 जागरूकता अभियान को लीड कर रहीं श्रीमती खान ने अपनी जागरूकता अपील में कहा कि कोरोना आज हमारे जीवन का हिस्सा बनकर हमारे साथ-साथ चल रहा है। ऐसे में थोड़ी सी भी असावधानी हमे और हमारे आपके परिजनों को मौत के मोहाने पर पहुंचा देगा। हमारी सतर्कता ही सबकी सुरक्षा की गारण्टी है, इसलिए सतर्क रहिए,सजग रहिए व सुरक्षित रहिए।

आज 3 कोरोना मरीज और मिले।

महराजगंज, 29 मई/ जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि दिनांक 26 मई को प्रेषित किए गए कोरोना जांच नमूनों की  रिपोर्ट प्राप्त हो गई  है। जाँच में 3 नमूने  पाजिटिव  पाये गये  हैं। पॉजिटिव पाए गए  व्यक्तियों में  एक व्यक्ति  बेजवा बुजुर्ग, घुघुली का रहने वाला,  दूसरा व्यक्ति तेनहिता  पनियारा का रहने वाला है तथा  तीसरा व्यक्ति जरदी पनियारा का रहने वाला है। ये  व्यक्ति क्रमशः कुवैत चेन्नई, दिल्ली से आए हैं, जिन्हें कोविड केयर अस्पताल राजकीय पॉलिटेक्निक पुरैना, महराजगंज में इलाज हेतु भेजा गया है। अब जिले में कुल कोरोना के 49 तथा कोरोना ऐक्टिव मामले 31 हो गये हैं ।

Leave a Reply