exclusive–पूजा, इरफान, छोटे, चांदनी चुनावी रेस में, आरती, कांती, चिन्ने, अफसर पलट सकते हैं बाजी

October 16, 2015 4:47 PM4 commentsViews: 610
Share news

नजीर मलिक

darkhorse

डुमरियागंज तहसील में जिला पंचायत सदस्य के लिए हो रही चुनावी जंग में विभिन्न वार्डों की तस्वीर तकरीबन साफ हो गई है। पूजा यादव, इरफान मलिक, छोटे यादव, चंदनी पत्नी शब्लू चुनावी रेस में आगे दिख रहे हैं, तो आरती वर्मा, अफसर रिजवी, कांति पांडेय सुमन गौतम और प्रतिमा अग्रहरि को डार्कहार्स माना जा रहा है।

वार्ड नम्बर बीस से चुनाव लड़ रहीं जिला पंचायत अध्यक्ष पूजा यादव फिलहाल चुनावी रेस में आगे दिख रही हैं। पिछले एक स्प्ताह में उन्होंने समर्थक वर्ग तेजी से बढाया है। लेकिन पूजा के खिलाफ दो दिग्गज सियासतदान आरती के पक्ष में खड़े हैं। इसलिए आरती डार्कहार्स के रूप में चौंका भी सकती हैं। बहरहाल यहां हवा का रुख समाजवादी साइकिल को बल दे रहा है।

कई दिग्गजों के लिए मैदाने जंग बना वार्ड नम्बर 19 में एक पक्ष इरफान मलिक हैं। इरफान अपने गांव कादिराबाद के अलावा बिथरिया, धनखरपुर, अगया, सोनखर सेमरी, बभनी, बनगवा आदि गांवों में खासे मजबूत हैं।

दूसरी तरफ हल्लौर की उथल-पुथल से अफसर और कांति पांडेय को भी ताकत मिली है। स्व. विधायक मलिक तौफीक के भाई चिन्ने मलिक पहली बार दम खम से मैदान में उतरे हैं। उनके साथ सहानुभूति भी है। लिहाजा इन तीनों में से कोई डार्कहार्स बन जायंे तो ताज्जुब नहीं होना चाहिए।
सबसे रोचक वार्ड नम्बर 18 की लड़ाई है। यहां सपा नेता चिनकू यादव के भाई छोटे यादव की बढ़त साफ है। लेकिन बसपा के हाशिम उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। मगर कपिलवस्तु पोस्ट को मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के समर्थक वोटरों का बड़ा हिस्सा अपने प्रत्याशी उदयपाल वर्मा को छोड़ कर छोटे यादव के पक्ष में लामबंद हो रहा है। इससे छोटे यादव लाभ में दिख रहे हैं।

सबसे रोचक मामला वार्ड नम्बर 22 में है। यहां बसपा समर्थित चांदनी परवीन पत्नी शब्लू एक तरफ खड़ी हैं। उनका समर्थक वर्ग बहुत साधन सम्पन्न है। लेकिन भाजपा समर्थित प्रतिमा अग्रहरि और क्षेत्रीय विधायक समर्थित सुमन गौतम भी साये की तरह उनके पीछे हैं। सुमन और प्रतिमा दोनों में डार्कहार्स बनने यानी बाजी पलटने की क्षमता है। अभी चुनाव में 14 घंटे बाकी हैं। स्थितियां बदल सकती हैं।

4 Comments

Leave a Reply