— और प्रत्याशी की चाचाी के नाम से पड़ गया फर्जी वोट, डीएम के दखल पर फिर से वोट डाला

October 9, 2015 9:09 PM0 commentsViews: 259
Share news

नजीर मलिक

बीडीसी प्रत्याशी आशीष मिश्रा

बीडीसी प्रत्याशी आशीष मिश्रा

बीडीसी के एक प्रत्याशी मोहित मिश्रा की चाचाी के नाम पर फर्जी वोटर ने मुहर लगाा दी। खूब हंगाामा हुआ बाद में डीएम ने उन्हें दुबारा वोट डलवा कर मामले को शांत किया।

बर्डपुर ब्लाक के 41 नम्बर वार्ड से मोहित मिश्रा चुनाव लड़ रहे है्र। शुक्रवार को मतदान के दिन उनकी चाची श्रीमती मंजू मिश्रा जब बशालतपुर बूथ पर वोट डालने पहुंचीं, तो पता चला कि उनका वोट पड़ चुका है।

इस मामले को लेकर हंगामा हुआ। प्रत्याशी मोहित मिश्रा ने इसकी जानकारी डीएम को दी। बाद में डीएम ने मौखिक आदेश पर मंजू मिश्रा का वोट पोल कराया।

हालांकि उन्होंने किस नाम पर वोट दिया यह कोई बता नहीं पा रहा है। बहरहाल मंजू मिश्रा तो एक बानगी हैं। इस तरह के तमाम घपले हुए। सच तो यही है कि इस बार के चुनाव में व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही।

मोहित मिश्रा का कहना है कि जब उनकी सगी चाचाी के नाम यह हो सकता है तो आगे का भगवान ही मालिक है। व्यवस्था इतनी गड़बड़ है कि सुरक्षाकर्मी वहां आराम कर रहे थे। ऐसे में फर्जी वोटिंग होनी तय है।

Leave a Reply