दो लाख कीमत के 15 स्मार्ट फोन बरामद, पुलिस टीम को इनाम

August 25, 2018 4:00 PM0 commentsViews: 710
Share news

 

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। गायब हुए मोबइल फोन को तलाशने में पुलिस को फिर एक कामयाबी मिली है। उसने जिले के गुमशुदा 15 स्मार्ट फोन को बरामद कर उसे असली मलिकों को सौप दिया है। दस से पचास हजार के फोन को वापस पाकर उनके मालिक प्रसन्न हैं। बरामउ मोबाइल की कीमत कम से कम दो लाख आंकी जा रही है।

एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि जनपद में विभिन्न स्थानों पर खोये/गिरे हुये मोबाईल फोन की सूचना की सूचना पुलिस कार्यालय को उपलब्ध करायी जा रही थी । सर्विलांस टीम द्वारा मोबाईल के IMEI नम्बर को लगातार रन कराकर ट्रैक किया जा रहा था । विभिन्न प्रयासों के माध्यम से खोय/गिरे हुये 15 अदद मोबाईल बरामद कर सम्बन्धित मोबाईल धारको सूचित किया गया।

‘25 अगस्त को सम्बन्धित मोबाईल धारको को पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा बरामद मोबाईल सौपा गया ,अपना खोया हुआ मोबाईल वापस पाकर मोबाईल धारक अत्यधिक खुश हो गये ।

एसपी ने मोबाईल धारकों को सचेत किया गया कि यदि मोबाईल का इस्तेमाल अपराध में होना पाया जायेगा तो उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

सराहनीय कार्य करने वाली टीम 

मोबाइल बरामद करने वाली टीम में  निरीक्षक पंकज  कुमार शाही  प्रभारी सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर, आरक्षी दिलीप द्विवेदी  सर्विलांस टीम आरक्षी विवेक कुमार मिश्र  सर्विलांस टीम  की भूमिका उल्लेखनीय रही। टीम को पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह द्धारा उत्साहवर्धन हेतु रु0 5000/- नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।

 

Leave a Reply