वोटिंग के दौरान पचास असामाजिक तत्व हिरासत में लिए गये, नहीं हो सकी कोई वारदात

November 28, 2015 7:43 PM0 commentsViews: 181
Share news

नजीर मलिक

hirasat

सिद्धार्थनगरः जिले में पहले चरण के दौरान कहीं कोई हिंसा नहीं हुई। इसका कारण पुलिस द्धारा एहतियात के तौर चार ब्लाकों के 50 लोगों को हिरासत में लेना है। पहले चरण के चुनाव में वोटिंग के बाद प्रशासन ने चैन की सांस ली है।

जानकारी के मुताबिक सुबह पहले चरण की वोटिंग के दौरान हिंसा रोकने के उदृदेश्य से पुलिस ने चार ब्लाकों के कम से कम 50 लोगों को हिरासत में ले लिया। समय पमर्व की गई इस कार्रवाई से कोई अप्रिय वारदात नहीं हो पाई।

जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा 20 लोगों को मोहाना थाना में हिरासत लिया गया। सदर और लोटन ब्लाक से 10-10 लोग हिरासत में लिए गये। इसके अलावा उस्का बाजार थाना क्षेत्र से 9 व कपिलवस्तु से 6 लोग हिरासत में लिए गये।

खबर है कि सदर थाना क्षेत्र के भीमापार व परसामहापात्र से एक एक और उस्का के सुगही व करमा से क्रमशः एक व दो लोगों को हिरासत में लिया गया। डीएम डा. सुरेन्द्र कुमार व एसपी अजय कुमार साहनी ने शातिपूर्ण चुनाव पर संतोष व्यक्त किया है।

Leave a Reply