65 लाख का तस्करी का माल ले जा रहा ट्रक चालक गिरफ्तार, कंटेनर सीज

November 15, 2017 12:27 PM0 commentsViews: 401
Share news

सग़ीर ए खाकसार

सिद्धार्थ नगर।कस्टम एलसीएस बढ़नी को बड़ी कामयाबी मिली हैl कस्टम विभाग ने भारी मात्रा में लेडीज सूट, दो पहिया वाहनों  का पार्ट्स बरामद किया है l जिसकी कीमत लगभग 65 लाख 87  हजार छ: सौ चालीस रुपये आंकी गई है l बढ़नी सीमा पर यह हाल के दिनों में सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है। घटना मंगलवार की है।

मिली जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बढनी एलसीएस कस्टम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बीते सोमवार को एक दस पहिया कन्टेनर एचआर 55 डब्लू 3355 को नेपाल जाते वक्त रोका । जांच के दौरान वाहन चालक बार-बार यह कहता रहा कि इसमें आलू लदा हुआ है जिसे वह दिल्ली से नेपाल के चितवन ले जा रहा है l

संदेह होने पर कस्टम अधिकारियों ने मंगलवार देर शाम कन्टेनर की गहन जांच की तो कन्टेनर में बने गुप्त खाने में छुपाकर रखा गया 37 लाख 86 हजार रुपये का 2800 पीस लेडीज सूट, 11 लाख 15 हजार रुपये  के दो पहिया वाहनों के पार्ट्स, 153 बोरा आलू जिसकी किमत 1 लाख 23 हजार व ट्रक की किमत 15 लाख 62 हजार l इस तरह कुल 65लाख 87 हजार छ:सौ चालिस रुपये की बरामदी की गयी।

कस्टम अधिकारियों चालिस रुपये की बरामदी की गयी। कस्टम अधिकारियों के पूछताछ में चालक अंजार ने बताया कि वह पकड़े गए कन्टेनर को 12 तारीख को दिल्ली से लेकर चला था, जिसे  नेपाल के चितवन पहुंचाना था l कस्टम अधीक्षक राधिका त्रिपाठी ने बताया कि बढनी सीमा पर इस तरह की सबसे बड़ी बरामदगी है l सीमा पर वाहनों की पासिंग कराने वाले एजेंट्स को इस बारें में पहले ही आगाह किया गया था l इस दौरान कस्टम निरीक्षक डॉ. सत्यपाल यादव, निरीक्षक अमित सक्सेना आदि मौजूद रहे l

Leave a Reply