कपिलवस्तु पोस्ट की खबर का असरः महिला आयोग ने जालिम ससुर पर कसा शिकंजा, बहू को दिलाया न्याय

January 28, 2016 9:16 PM0 commentsViews: 598
Share news

नजीर मलिक

 

मस्जिदिया गांव में इस्लामुन्निसां की व्यथाए सुनती राज्य महिला आयोग की सदस्य जुबैदा चौधरी

मस्जिदिया गांव में इस्लामुन्निसां की व्यथा सुनती राज्य महिला आयोग की सदस्य जुबैदा चौधरी

सिद्धार्थनगर। आखिर कपिलवस्तु पोस्ट की रिपोर्टिंग रंग लाई। लोटन कोतवाली के मस्जिदिया गांव में बहु को मार पीट कर कडाके की ठंड में घर से निकालने की घटना को महिला आयोग ने संज्ञान लिया और लोटन कोतवाली पुलिस ने ससुर जुमराती के पेंच कस कर बहू इस्लामुन को फिर से घर में पहुंचा दिया।

कपिलवस्तु पोस्ट ने तीन दिन पूर्व जब मस्जिदिया गांव के जुमराती द्धारा बहू इस्लामुन्न्सां को मार पीट कर घर से बाहर निकाला तो इस्लामुन पर हुए जुल्म की पूरी विडियो कपिलवस्तु पोस्ट ने इसी पोस्ट पर दी। महिला आयोग की सदस्य जुबैदा चौधरी ने इस खबर को पढने के बाद घटना को संज्ञान में लिया। वह मस्जिदिया गांव पहुंची तो कोतवाल लोटन को भी वहां आना पड़ा। मौके पर उन्होंने कोतवाल एसके सरोज को उनकी शिथिलता के लिए डांट भी पिलाई।

इस्लामुन को उसके घर के अंदर ले जा रहीं जुबैदा चौधरी

इस्लामुन को उसके घर के अंदर ले जा रहीं जुबैदा चौधरी

कोतवाल ने अप्रत्यक्ष अपनी गलती मानी और इस्लामुन को पुनः घर में प्रवेश दिलाया। इस्लामुन के ससुर जुमराती ने भी गलती मानी और अपने बेटे को सम्पत्ति में हिस्सा देने पर राजी हुआ। यहां बताते चलें कि जुमराती को ठीक करने के लिए पुलिस को कड़ा रुख अख्तियार करना पड़ा।

बताते चलें कि जुमराती ने दुसरी शादी करने के बाद अपनी पहली पत्नी से पैदा हुए लड़के निसार की पत्नी इस्लामुन यानी अपनी बहू को तीन दिन पूर्व जुल्म कर इस ठंड में उसे तीन बच्चों के साथ बेदखल कर दिया था। मौके पर उसका बेटा यानी इस्लामुन का पति निसार मौजूद नहीं था। पिता के सम्पन्न् होने के बाद भी वह नेपाल ें मजदूरी करता था।
इसका संज्ञान लेते हुए महिला आयोग की सदस्य जुबैदा चौधरी ने गत दिवस गांव पहुंच कर मामले को निपटाया। बातचीत में उन्होंने कपिलवस्तु पोस्ट को धन्यवाद भी दिया और कहा कि पोस्ट की विडियो देखने के बाद ही उन्हें मामले का पता चल पाया और वह सक्रिय हुईं। फिलहाल इस्लामुन आपने तीन बच्चों के साथ अपने ससुराली घर में रह रही है।

 

Leave a Reply