इटवा एवं शोहरतगढ़ में परिवर्तन रैली का भव्य स्वागत

December 5, 2016 2:20 PM0 commentsViews: 653
Share news

एम.आरिफ ⁄ दानिश फ़राज

इटवा में केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव का स्वागत करते कार्यकर्ता एवं शोहरतगढ़ में कार्यकर्ताआें को सम्बोधित करते सांसद

                 इटवा में केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव का स्वागत करते कार्यकर्ता एवं शोहरतगढ़ में कार्यकर्ताआें को सम्बोधित करते सांसद

इटवा, सिद्धार्थनगर। भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन रैली के इटवा एवं शोहरतगढ़ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इटवा में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव एवं शोहरतगढ़ में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की।

दोनों नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में राज्य में कोई विकास नहीं हुआ है। 15 वर्षों में सपा-बसपा ने यूपी का विकास रोक दिया है। चाचा-भतीजे एक दूसरे को गाली दे रहे हैं। परिवारवाद इस कदर हावी है कि प्रदेश की जनता अब परिवर्तन चाहती है। ऐसे में उत्तर प्रदेश का विकास सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। नेताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार ने सेना को अधिकार दिया कि दुश्मन को ईंट का जबाब पत्थर से दे। इसके चलते उड़ी
हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक कर देश के जवानों ने सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।

जनसभा को सतीश चन्द्र द्विवेदी, स्वंयवर चैधरी, आनन्द स्वरूप मिश्र, हरिशंकर सिंह, दिलीप, राम सागर चैधरी, माधव यादव, राम बरन यादव, गिरीश चैबे, शैलेश पाठक, दल सिंगार दूबे, राजेंद्र दूबे ने भी सम्बोधित किया । इटवा में आयोजित कार्यक्रम का संचालन केश भान राय ने किया। सभा मे भाजपा नेता सुजाता सिंह, सुधा चैधरी, राम निवास उपाध्याय, बाल मुकुंद पान्डेय, शिव कुमार वर्मा एवं शोहरतगढ़ में सांसद जगदम्बिका पाल, जिलाध्यक्ष राम कुमार कुवर, प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंशी, क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ला ने भी संबोधित किया । कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर आशीष प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा को भारी बहुमत दिलाने का संकल्प लिया । इस दौरान शैलेंद्र प्रताप सिंह हिन्दू युवा वाहिनी, शीतला बख्श सिंह, वरिष्ठ नेता भाजपा राम बरन यादव, आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply