शर्मनाकǃ … और विधायक जी ने जूते की नोक से निरीक्षण किया बाढ़ राहत सामग्री

August 25, 2017 1:23 PM0 commentsViews: 3032
Share news
नजीर मलिक

राहत सामग्री को जूते से पलटते हुए विधायक सतीश चंद द्धिवेदी

सिद्धार्थनगर। ज़िले में सैलाब की तबाही ने कोहराम मचा रखा है। 2 लाख बाढ़ पीड़ित एक एक रोटी की मदद के लिए गुहार कर रहे हैं और हमारे जनप्रतिनिधि राहत सामग्रियों को जूते की ठोकर पर रख कर इंसानियत का मज़ाक़ उड़ा रहे हैं।
मामला इटवा का है। गुरुवार को इटवा तहसील परिसर में बाढ़ पीड़ितों के लिए रहत सामग्री रखी हुई द्धिवेदी सत्ताधारी दल भाजपा के विधायक हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विधायक द्धिवेदी राहत सामग्री की को अपने जूते से हटा कर देखने लगे और अंत में एक राहत सामग्री की बोरी पर पैर रख लोगों से वार्ता करने लगे। लोग वहां खुसर–पुसर कर रहे थे कि यह संवेदनहीनता की हद है।
विधायक की इस हरकत से वहां खड़े लोग अवाक थे, मगर कोई उन्हें टोक नहीं पा रहा था। आखिर बीजेपी के विधायक जो थे। इस प्रकरण की फोटो सार्वजनिक होने के बाद उनकी ज़बरदस्त आलोचना हो रही है। इस बारे में जब विधायक से संपर्क किया गया तो फोन उनके भाई ने उठाया और कहा कि विधायक जी व्यस्त हैं। बात नहीं हो सकती।

Leave a Reply