बड़हलगंज पुलिस ने फर्जी डीआइजी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

June 17, 2020 2:38 PM0 commentsViews: 425
Share news

अजीत सिंह

बडहलगंज, गोरखपुर। थाना क्षेत्र के कस्बा महादेवा मुहल्ला निवासी राहुल पान्डेय नाम के व्यक्ति को फर्जी डीआइजी व डिप्टी कमिश्नर बनकर धन उगाही करने के मामले में बडहलगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना की क्षेत्र में अत्यंत चर्चा है।

थाने पर प्रेस कान्फ्रेंस कर सीओ गोला श्यामदेव बिंद ने बताया कि राहुल पान्डेय जो कि बडहलगंज महादेवा मुहल्ला का निवासी है काफी लम्बे समय से लोगो को फोन कर अपने को डीआइजी व कमिश्नर बता कर पुलिस विभाग में प्रमोशन के लिए फोन कर प्रलोभन देता था और अपने काम कराता था मुख्यमंत्री के जनता दर्शन का अधिकारी बनकर भी लोगों को फोन करता था इसने अपने खाते में काफी पैसा भी लोगों से इक्टठा कर रखा था। बडहलगंज पुलिस को भी फोन कर प्रमोशन का प्रलोभन देने लगा। जैसे ही बडहलगंज पुलिस को इसके बारे में पता चला बडहलगंज कोतवाल रामाज्ञा सिंह ने अपनी टीम के साथ पकड़ लिया।

Leave a Reply