तरक्की के लिए मजहबी तालीम के साथ आधुनिक शिक्षा आवश्यक- मुमताज अहमद

March 13, 2018 11:17 AM0 commentsViews: 473
Share news

— खैर पब्लिक स्कूल मॆ कोर कमेटी की बैठक

 

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। स्थानीय जिला मुख्यालय के पेट्रोल पम्प तिराहे के निकट खैर पब्लिक स्कूल के सभागार मॆ रविवार को कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न  हुई । खैर पब्लिक स्कूल के  संस्थापक डाक्टर अब्दुल बारी की अध्यक्षता मॆ  बैठक हुई बैठक में  शिक्षा  के महत्व , विद्यालय परिसर मॆ आवश्यक  आवश्यकता  और शैक्षिक गुणवत्ता एवं बालिका  शिक्षा बढ़ादेने के साथ –याथ  साथ छात्र –छात्राओं के सर्वांगीण  विकास के मुद्दों पर व्यापक चर्चा  की गई । विद्यालय  मॆ छात्रों  के नामांकन एवं ठहराव के सुनिश्चित करने पर भी  विचार व्यक्त किये गये। 

इस मौके पर बसपा के वरिष्ठ नेता हाजी मुमताज अहमद ने कहा की हैदराबाद के मिल्लत फाउंडेशन की तरह इस सोसाईटी को भी धार्मिक शिक्षा के साथ – साथ आधूनिक शिक्षा पर विशेष  ध्यान देना चाहिये । जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर अबूशहमा सिद्दिकी ने कहा की दुनियावी  शिक्षा की जरूरत  के लिहाज से  इस संस्था को अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय की तरह इस क्षेत्र मॆ कायम होकर शिक्षा देने का जो बीड़ा उठाया है वह क्षेत्र के लिये गर्व का विषय  है ।

पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ बस्ती मंडल के मंडल उपाध्यक्ष कलीमुल्लाह ने कहा की विद्यालय परिवेश  के साथ -साथ बच्चो की शैक्षिक गुण वत्ता पर  भी ध्यान देने की विशेष आवश्यकता होती है ।अंत मॆ विद्यालय  के संस्थापक डाक्टर अब्दुल बारी ने आये हुये सभी सदस्यों  के प्रति आभार व्यक्त  करते हुये सूझाओ पर अमल करने का पूर्ण  आश्वासन दिया ।

बैठक के अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक एमएस अब्बासी , स्कूल के प्रधानाचार्य कौशल कुमार, स्कूल  के निदेशक रियाज़ अहमद , सभासद राजेंद्र यादव , बदर हाई स्कूल  के प्रधानाध्यापक मौलाना मुहम्मद  मुस्तफा मक्की, हाफिज अब्दुल्लाह, मौलाना अब्दुल कयूम, मौलाना अब्दुल माबूद  ए श्रीवास्तव, डाक्टर जावेद  कमाल, युवा नेता गुलाम नवी आजाद, सभासद राजेंद्र यादव सहित तमाम लोग मौजूद  रहे ।

 

 

 

Leave a Reply