शार्ट फिल्म “लाडो” बना कर जिले के सोनू खान ने जीता राष्ट्रीय स्तर का पदक

November 4, 2018 1:02 PM0 commentsViews: 931
Share news

 

— कपिलवस्तु पोस्ट डाट काम में रिपोर्टर रहे हैं सिद्धार्थनगर के सोनू खान

— झारखंड में होने वाले शार्ट फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा 19 व 20 अक्तूबर को सम्मानित

— बाल विवाह और कुपोषण को ध्यान में रखते हुए बनाया था शार्ट फिल्म “लाडो”

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। बाल विवाह और कुपोषण के मुद्दे पर शार्ट फिल्म “लाडो”को ऑल इंडिया शार्ट फिल्म फेस्टिवल में दूसरा स्थान मिला स्थान मिला है। फिल्म के निर्माता पत्रकारिता में डिप्लोमा कर रहे मोहम्मद सोनू उर्फ सोनू खान है। वे सिद्धार्थनगर मुख्यालय के निवासी हैं और कपिलवस्तु पोस्ट डाट काम के रिपोर्टर भी रहे हैं।सोनू की राष्ट्रीय स्तर की इस उपलब्धि‌ पर परिवार के
लोगों व दोस्तों ने खुशी जाहिर की है। सोनू को 19 व ‌20 अक्तूबर को
झारखंड में होने वाले फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा।

यूनीसेफ और झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय ने ‘ऑल इंडिया शॉर्ट फिल्म
फेस्टिवल’ का आयोजन किया था। इसमें बाल विवाह और कुपोषण को ध्यान में
रखते हुए शार्ट फिल्म बनाकर भेजना था। देश भर के विश्वविद्यालयों और
शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने इस विषय पर शार्ट फिल्म बनाकर भेजे थे।

शहर के विजय नगर के रहने वाले सोनू खान ने भी लाडो नाम की शार्ट
फिल्म बनाई, जिसका लेखन भी खुद ही किया था। देश भर से आई शॉर्ट फिल्मों
के बीच लाडो को बेहद पंसद किया गया। इस पर सोनू खान को (रजत पदक) से
सम्मानित करने का फैसला लिया गया है।

सोनू ने बताया कि  19 व 20 अक्तूबर को झारखंड में
होने वाले फेस्टिवल में सोनू को सम्मानित करते हुए पदक प्रमाणपत्र व नकद धनराशि दी जाएगी। सोनू माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार
विश्वविद्यालय से फिल्म प्रोडक्शन में स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की पढ़ाई
कर रहे हैं। किसी सामाजिक मुद्दे पर बनी यह सोनू की पहली शॉर्ट फिल्म है। कपिलवस्तु पाेस्ट की ओर से बधाई।

 

 

Leave a Reply