वेतन विसंगति को लेकर लेखपालों का धरना, सीएम को ज्ञापन

October 19, 2017 11:57 AM0 commentsViews: 341
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। नये वेतनमान और पदोन्नति जैसी कई मांगों को लेकर स्थानीय तहसील परिसर में लेखपालों ने प्रदर्शन कर धरना दिया। उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मांगे मानने की अनुरोध किया है।

ज्ञापन से पूर्व धरने को सम्बोधित करते हुए लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा की लेखपाल पद की शैक्षिक आर्हता स्नातक किये जाने व पदनाम राजस्व उपनिरीक्षक किये जाने व प्रारंभिक वेतनमान 2000 से बढ़ाकर 2800 किये जाने एसीपी विसंगति दूर किये जाने से लेखपालों का भला होगा। सरकार को इस न्यायोचित मांग को पूरी करना चाहिए।

इसके अलावा राजस्व निरीक्षक के पदों पर सीधी भर्ती समाप्त करते हुए संशोधित राजस्व निरीक्षक नियमावली 2017 कैबिनेट से पारित कराये जाने और राजस्व निरीक्षकों के समस्त रिक्त पदों को पदोन्नति द्वारा भरे जाने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर मुख्यमंत्री से शीघ्र पूरा कराये जाने की मांग की गई है।

धरने और ज्ञापन प्रेषण में सदर लेखपाल राम जतन, अब्दुल हन्नान, नजमुल हसन, सुरेन्द्र यादव, परमात्मा प्रसाद मिश्र, देवेन्द्र श्रीवास्तव, हसन तमीम, विनय पाण्डेय, रजनीश, दिलीप श्रीवास्तव, रामजतन, प्रमोद मिश्र, सरोज कुमार आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply