राधेरमण शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित, जिले में भव्य स्वागत, बधाइयों का तांता

April 28, 2018 1:46 PM0 commentsViews: 575
Share news

 

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी के बुधवार को प्रथम जनपद आगमन पर शिक्षकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जनपद के सैकड़ों शिक्षक मांडलिक मंत्री योगेंद्र पांडेय के नेतृत्व में पहले से इकट्ठा थे। अपराह्न लगभग 2 बजे जैसे ही नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष व जनपद के अध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी पहुंचें वैसे ही शिक्षकों ने माल्यार्पण कर स्वागत करना शुरू किया। लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे थे।

स्वागत से अभिभूत प्राशिसं के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उनको दिया है उसका निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी से करेंगे। कहा कि प्रदेश नेतृत्व पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गम्भीर है। शिक्षक से जुड़ी अन्य समस्याओं को लेकर वे नए जोश के साथ जुटेंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ  शिक्षकों की समस्याओं को हल कराने को लेकर मुस्तैदी से जुटा हुआ है। संगठन हर समस्या का समाधान कराकर ही रहेगा।

शिक्षक नेता राधेरमण का स्वागत करने वालों में उदयभान मिश्र, सुधेन्दुधर द्विवेदी, रूपेश सिंह, गयानंद मिश्र, लालजी यादव, राजकिशोर शर्मा, अभय श्रीवास्तव, अरुण सिंह, हरिशंकर सिंह, कृपाशंकर पांडेय, सुधाकर मिश्रा, इंद्रसेन सिंह, अश्विनी तिवारी, आशुतोष, उमेश मिश्रा, प्रदीप जायसवाल, अब्दुल रउफ़, चंद्रमणि पांडेय, रामप्रकाश शर्मा, शिवपाल सिंह, अरुण त्रिपाठी, दयाशंकर पांडेय आदि मौजूद रहे। इसके पूर्व जनपद सीमा में प्रवेश करने पर ब्लॉक संसाधन केंद्र बांसी में स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें सीमा द्विवेदी, योगेंद्र यादव, वेद यादव, प्रमोद पांडेय, दुर्गेश त्रिपाठी, ऋषिधर द्विवेदी, प्रजेश द्विवेदी, ज्योति सिंह, डॉ. मीनाक्षी मौजूद रहे।

एक अन्य समाचार के अनुसार उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने बधाई दिया। विधायक ने कहा कि प्रदेश स्तर पर जिम्मेदारी मिलना महत्वपूर्ण है। नए जिम्मेदारी की कसौटी पर ख़रा उतरने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहना होगा।

 

Leave a Reply