मंडलायुक्त बस्ती ने कई विभागों की प्रगति समीक्षा बैठक की

June 15, 2018 6:01 PM0 commentsViews: 376
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिले में स्थापित पशुपालन विभाग, बेसिक शिक्षा, स्वच्छ भारत मिशन, पेयजल के साथ ही गांवों में इंटरनेट जैसी सुविधाओं सहित कई विभागों के अफसरों को लेकर आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती दिनेश कुमार सिंह ने प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सेमिनार हाल में ली।

आयुक्त मण्डल बस्ती दिनेश कुमार सिंह ने सबसे पहले पशु पालन विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि कामधेनु योजना के अन्तर्गत ऐसे प्लान लाये जाये जिससे मध्यम वर्ग के लोगो को लाभान्वित कया जा सके। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 फणीश सिंह द्वारा आयुक्त मण्डल बस्ती को अवगत कराया गया कि शीघ्र ही छोटी योजना को लागू किये जाने की योजना है जिसमें 5 पशुओं की योजना आ रही है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिया कि बिना काम की दवाओं का क्रय न किया जाये।

शिक्षा की समीक्षा के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि प्राथमिक विद्यालयों की अपेक्षा माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाये। स्कूल चलो अभिान के अन्तर्गत समय-समय पर अभियान चलाकर लक्ष्य को पूर्ण कराया जाये।

आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्कूलो में शौचालय निर्माण की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी मांगी। जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शौचालय की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। कायाकल्प योजना के अन्तर्गत सभी स्कूलों में शौचालय, किचन, टाइल्स तथा पेन्टिंग का कार्य कराया जा रहा है।

स्वच्छ पेयजल योजना के अन्तर्गत जनपद के समस्त स्कूलों में पेयजल, बिजली आदि की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के अलावा ग्राम सभाओं में इन्टरनेट कनेक्सन, कामन सेन्टर आदि की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू ने आयुक्त दिनेश कुमार सिंह को आश्वस्त कराया कि उनके निर्देशानुसार सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जायेगा।

समीक्षा बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर, प्रशिक्षू आई0ए0एस0 सौम्या पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर. के. मिश्र, उपकृषि निदेषक डा. पी. के. कन्नौजिया, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. राजबहादुर मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सिंह, लीड बैंक अधिकारी ओ0 पी0 अग्रहरि, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजेश कुमार सिंह, डी0 सी0 मनरेगा उमेश चन्द्र तिवारी, एस0डी0ओ0 बी0एस0एन0एल0 दुर्गेश सिंह, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply