रक्षाबंधनः भाईयों की कलाई पर राखी सजा कर बहनों ने की स्नेह की वर्षा

August 26, 2018 3:12 PM0 commentsViews: 506
Share news

 

अजीत सिंह

गोरखपुर जिले के बड़हलगंज टाउन में बेबी पीहू, भाई अक्षत को राखी बांधते हुए

पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और बस्ती मंडल के सभी जिले में भाई और बहन के स्नेह का पर्व रक्षा बंधन पूरे धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने भाईयों के माथे पर टीका लगा कर कलाई में राखी बांधा फिर पूरे स्नेह के साथ भाइयों से रक्षा का वादा और नेग लिया।

आज गोरखपुर और बस्ती मंडलों के गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर आदि में सुबह से ही रक्षा बंधन की धूम रही। भाई बहन के इस पर्व में छोटे बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया और अपने भाईयों को रक्षा सूत्र बांधा। भाइयों ने भी दिल खोल कर बहनों को उनहार दिया।

इस मौके पर शहर और कस्बाई इलाकों में मिठाइयों की दूकानों पर खब भीड़ रही। बहनों ने भाई के सम्मुख ले जाने के लिए अच्छी से अच्छी मिठाईयां खरीदीं और उन्हें टीका लगा कर चर्व को ऊंचाई प्रदान की।   शहर के लोगों का मानना है कि ऐसा अनोखा और पवित्र त्यौहार भारत छोड़ कर विश्व में कहीं भी नहीं मनाया जाता है।

 

 

Leave a Reply