मतगणना को लेकर उल्टी गिनती शुरु, परिणाम को लेकर अटकले तेज

December 12, 2015 1:07 PM1 commentViews: 513
Share news

संजीव श्रीवास्तव।

12sdr-1प्रधानी चुनाव की मतगणना को समय करीब आ गया है। इसमें बस अब कुछ ही घंटों का समय बचा है। इसलिए सिद्धार्थनगर के 1199 ग्राम पंचायतों में परिणाम को लेकर अटकलों का दौर तेज हो गया है। महज कुछ घंटों बाद इस बाद का फैसला हो जायेगा कि अगले पांच वर्ष तक गांवों की रहनुमाई की बागडोर किसके हाथ में रहेगी और कौन- कौन ग्रामीणों के दिल में जगह बनाने में असफल हो गये।

रविवार को सुबह सात बजे से सिद्धार्थनगर के चौदहों विकास खंडों में मतगणना शुरु होगी। इसे लेकर प्रशासनिक तबका पूरी तरह से चौकस है। मतगणना स्थलों पर व्यवस्था को चुस्त- दुुरुस्त किया जा चुका है। वोटों की गिनती का समय करीब आने के साथ गांवों की सियासत पूरी तरह से गर्मा गयी है।

गांवों में स्थित चायपान की दुकानों पर शनिवार को दिनभर बस प्रधानी चुनाव की ही चर्चा होती रही। प्रत्याशियों के समर्थक अपनी-अपनी गाणित से विरोधियों को हराने में व्यस्त दिखें। वैसे रेजल्ट का समय करीब आते ही उम्मीदवारों की धड़कने भी बढ़ गयी है।
वैसे रविवार का सूरज किसके जीवन में प्रकाश लायेगा और किसके अरमान जलकर खाक होंगे? इस बात का फैसला मतगणना के बाद ही पता चल पायेगा, मगर गंवई राजनीति पर अभी से परिणाम का भूत सवार हो गया है। दरअसल इस चुनाव में कई बड़े सियासतदानों का भविष्य भी टिका है। इस कारण मतगणना को लेकर लोगों दिलचस्पी काफी अधिक हो गयी है

1 Comment

  • Pls pipra murgihwa post itwa distt siddharth nagar ki report jaror den.kal ki report kon pardhani me jeeta aur kon haara.

Leave a Reply