शोहरतगढ़ में गाड़ियों के ठहराव, ओवरब्रिज जैसी मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

November 25, 2015 9:34 PM0 commentsViews: 194
Share news

संजीव श्रीवास्तव

अभिीनंदन समारोह में भाग लेते एडवोकेट

बुधवार को सिविल सिद्धार्थ बार एसोसियेशन ने सांसद का अभिनंदन समारोह आयोजित किया। स्वागत के बाद अधिवक्ताओं ने सांसद को सिद्धार्थनगर जनपद मुख्यालय पर ओवरब्रिज, शोहरतगढ़ में गाड़ियों के ठहराव आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए ज्ञापन में उठायी समस्याओं को रेल मंत्री तक पहंुचाने का अनुरोध किया।

एसोसियेशन के अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने कहा कि गोरखपुर-गोंडा रेल प्रखंड वाया बढ़नी पर गाड़ियों के संचालन को लेकर सांसद जगदम्बिका पाल के प्रयासों की सराहना की और कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान सांसद के रुप में आपने सिद्धार्थनगर को विश्व मानचित्र पर लाने का कार्य किया। इसके लिए पाल बधाई के पात्र है।

समारोह के दौरान अधिवक्ताओं ने सांसद जगदम्बिका पाल को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और इसे रेलमंत्री तक पहंुचाने का अनुरोध किया। ज्ञापन में रेल वाशिंग पिट को सिद्धार्थनगर जनपद मुख्यालय पर स्थापित कराने, सिद्धार्थनगर जनपद मुख्यालय पर ओवरब्रिज के निर्माण और प्राचीन व्यवसायिक बाजार शोहरतगढ़ में दु्रतगामी गाड़ियों के ठहराव की मांग शामिल है।

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि वह अधिवक्ताओं की समस्याओं को रेलमंत्री तक पहंुचाकर उसके निराकरण का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं ने जो सम्मान दिया है, उसके लिए वह सदैव उनके आभारी रहेंगे।

इस अवसर पर महामंत्री दिव्य प्रकाश शुक्ला समेत विनोद कुमार चतुर्वेदी, नवनीत द्विवेदी, अजय कुमार , सिद्धनाथ पांडेय, प्रमोद दूबे, धर्मेन्द्र पाठक, मनीष मणि, रवि शंकर, राजेश श्रीवास्तव, आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply