नई किरन के तहत चार बिखरे परिवार हुए एक

June 10, 2018 5:14 PM0 commentsViews: 236
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय पर स्थापित महिला थाना परिसर में आयोजित नई किरन कार्यक्रम में वर्षों से आपसी मतभेद के चलते चार विखरे पति-पत्नियों ने एक दूसरे के साथ रहने को राजी हो गयें है। इससे पुलिस विभाग द्वारा संचालित नई किरन योजना का आम जन मानस में मान सम्मान बढ़ा है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 धर्मवीर सिंह के संचालन पर महिला थाना सिद्धार्थनगर परिसर में नई किरन का आयोजन किया गया । इस आयोजन में कुल 16 पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हई । जिसमें से 10 पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित हुये । चार विखरे पति पत्नियों के एक साथ रहने को राजी होने पर पुलिस विभाग के इस आयोजन से आम जनमानस में पुलिस विभाग के प्रकत सराहना हो रही है।

परामर्शन के बाद 04 पत्रावली का सफल निस्तारण संभव हो सका। परामर्शन में मुख्य परामर्शदाता विनयकान्त मिश्रा,  चन्द्रप्रकाश, सुषमा श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा। निस्तारण में महिला थाना प्रभारी संध्यारानी तिवारी, महिला निरीक्षक पूनम मौर्या, महिला मुख्य आरक्षी सरोजमाला, महिला आरक्षी संगीता सिंह, महिला आरक्षी कंचन सिंह व महिला आरक्षी पुष्पा यादव का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

निस्तारित पत्रावलीयों का विवरण  

अलग अलग रह रहे पति पत्नियां जो एक साथ रहने को राजी हुए है उनमें मनीता पत्नी कैलाश साकिन लखनपारा थाना शोहरतगढ, रूक्शाना पत्नी निजामुद्दीन उर्फ बब्लू  साकिन मोहल्ला अनूपनगर थाना व जिला सिद्धार्थनगर के अलावा रंजना जायसवाल पत्नी रमेश जायसवाल साकिन गुदरा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर अकाली पत्नी शुकूल साकिन नरकटहॉ थाना बॉसी जनपद सिद्धार्थनगर हैं।

Leave a Reply