नामांकन के पहले दिन जुबैदा चौधरी, इंजनियर अलीम, सुखराज, मनोज सिंह समेत जिला पंचायत सदस्य के 117 पर्चे दाखिल

September 28, 2015 6:00 PM0 commentsViews: 383
Share news

संजीव श्रीवास्तव

manoj 11111111(1)
सिद्धार्थनगर में नामांकन के पहले दिन सोमवार को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए विभिन्न वार्डो से 117 दावेदारों ने पर्चा दाखिल किया। सर्वाधिक नामांकन वार्ड संख्या-43 के लिए हुआ। यहां से कुल 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।

कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह दस बजे से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हुई। जो शाम चार बजे तक जारी रहा। दिन भर प्रत्याशियों की आवाजाही से कलेक्ट्रेट परिसर में गहमा-गहमी का माहौल रहा। कई प्रत्याशी अपने दल बल के साथ कलेक्ट्रेट गेट तक पहुंचे।

निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक सोमवार को विभिन्न वार्डो से 117 पर्चे दाखिल किए गये। इसमें वार्ड नम्बर -1 से 5, 2 से 6, 3 से 12, 4 से 9, 41 से 10, 42 से 9, 43 से 16, 44 से 12, 45 से 7, 46 से 15 एवं वार्ड संख्या 47 व 48 से क्रमशः 8-8 लोगों ने दावेदारी ठोंकी। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में महिला आयोग की सदस्य जुबैदा चौधरीए मनोज सिंह उर्फ गुडडू सिंह, सपा नेता सुखराज यादव, डी. एन. मणि. त्रिपाठी, भूप नारायण सिंह, मुन्ना मिश्रा, इंजीनियर अब्दुल अलीम, अरविंद सिंह, शंभू सिंह, के.एम. लाल. श्रीवास्तव, पासी शांति देवी आदि प्रमुख रुप से शामिल हैं।

पहले चरण में नौगढ़, बर्डपुर, लोटन और उसका ब्लाकों में 9 अक्टूबर को मतदान होना है। जिला पंचायत सदस्यों के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन हुआ, मगर क्षेत्र पंचायत सदस्यों के कितने पर्चे भरे गयेए इसकी जानकारी देर शाम तक नहीं हो पायी है।

कलेक्ट्रेट में नामांकन कार्य के चलते नौगढ़-बांसी मार्ग पर आज दिन भर में कई बार जाम लगा। इससे राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। प्रत्याशियों के जुलूस में कई लोग फंस गये। जाम के कारण लोगों ने पुलिस प्रशासन को जमकर कोसा।

Leave a Reply