दीन दयाल जन्तशती पर सूचना विभाग की च़ित्र पर्दशनी

July 28, 2017 1:24 PM0 commentsViews: 185
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर।पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के क्रम में आज विकास खण्ड नौगढ़ परिसर के अन्तर्गत आयोजित “अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी” कार्यक्रम के अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, सिद्धार्थनगर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी। इस अवसर पर स्थानीय जनता द्वारा चित्र प्रदर्शनी को देखकर उसके माध्यम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन बारे में जानकारियां प्राप्त की गयी।

जनता द्वारा सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्षनी को देखकर सरकार द्वारा उठाये गये इस कदम की सराहना की गयी। विकास खण्ड नौगढ़ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर आधारित लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी 29 जुलाई तक चलेगी।सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, सिद्धार्थनगर द्वारा लगायी गयी इस प्रदर्षनी के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु सहयोग में लगाये गये कर्मचारी, ज्ञानेन्द्र कुमार त्रिपाठी सिनेमा आपरेटर/प्रचार सहायक, दयाराम चौहान, साइक्लो स्टाइल मशीन आपरेटर, अमित, चालक सत्यप्रकाश सिंह आदि लोग देखरेख में लगे रहे।

इस अवसर पर विकास खण्ड नौगढ़ परिसर में लगायी गयी चित्र प्रदर्षनी का अवलोकन स्थानीय जनता, खण्ड विकास अधिकारी नौगढ़ सन्तोष कुमार सिंह, महेन्द्र लोधी, डा. एस.के. मिश्र कृषि विज्ञान केन्द्र सोहना, जिला कृषि अधिकारी सीपी. सिंह, राजू सिंह ग्राम प्रधान रेहरा, विनय तिवारी, राम बहादुर, दीपक, गणेष मुनि मिश्र, विष्वनाथ प्रताप तथा अन्य कृषक बंध, खण्ड विकास अधिकारी नौगढ़ एवं उनके सहयोगी अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply