पुलिस चेकिंग में वसूले गये ग्यारह हजार नगदी, तीन लोग गिफतार

April 29, 2018 4:38 PM0 commentsViews: 797
Share news

अजीत सिंह

अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 धर्मवीर सिंह के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक मुन्ना लाल के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जिले की पुलिस द्वारा ग्यारह हजार रूपये नगद और तथा दो वांछित एंव एक व्यक्ति को आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।
जिले के सभी थाना क्षेत्रों में बैंकध्वाहनध्संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया । जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक ध्थानाध्यक्ष द्वारा एम0वी0 एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही करते हुए 57 वाहनों से 11000 हजार नगद समन शुल्क वसूल किया। इसके अलावा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा 02 वाछिंत एंव 01 अबकारी एक्ट के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

जोगिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 43ध्18 धारा 363ए366ए376 भादवि0 व 7ध्8 पोक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त इसलाम पुत्र तौफिक अहमद साकिनान करौंदा थाना जोगिया जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।

डुमरियागंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 79ध्18 धारा 498एए304बी भादवि0 व  डी0पी0 एक्ट के वांछित अभियुक्तगण रामचन्द्र गुप्ता पुत्र रामलाल ;ससुरद्ध साकिन रानी परसा थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।

मोहना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 43ध्18 धारा 60 अबकारी अधिनियम का अभियुक्त रामकेवल पुत्र जैराम साकिन घिराऊ जोत थाना पकड़ी जनपद कपिलवस्तु ;राज्य नेपाल द्ध के कब्जे से 102 शीशी नेपाली शराब बरामद आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।

Leave a Reply