भ्रष्टाचार की बदबू मिटाइये और अपने बीएसए का दिमाग ठीक करिए अखिलेश जी

February 28, 2016 2:22 PM0 commentsViews: 355
Share news

नजीर मलिक

 

बीएसए के खिलाफ प्रदर्शन करते प्राइमरी शिक्षक

बीएसए के खिलाफ प्रदर्शन करते प्राइमरी शिक्षक

सिद्धार्थनगर। भष्टाचार की बदबू अभी तक बेसिक षिक्षा विभाग के गलियारे में ही थी, लेकिन अब इसकी सड़ांध सार्वजनिक हो गई है। सिद्धार्थनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी द्धारा फैलाई सड़ांध से बेचैन शिक्षकों के हुजूम ने आज सदर विधायक विजय पासवान के घर पर पहुंच कर, जिस प्रकार अपनी बेचैनी व्यक्त की है, उसको देख कर साफ हो जाता है कि बीएसए की बेलगाम कार्यशैली और रेकार्डतोड़ बेइमानियों ने मुख्यमंत्री की कुर्सी का इकबाल कटघरे में खड़ा कर दिया है

रविवार को टीचरों की भारी तादाद जिला हेडक्वार्टर के करीब पकड़ी चौराहे पर विधायक आवास पर पहुंचे। उन्होंने विधायक से बीएसएस के भ्रष्टाचार के सारे किस्से एक एक कर बयान किया। शिक्षकाें ने प्रशिक्षुओं की तैनाती से लेकर ट्रांसफर-पोस्टिंग, निलंबन-बहाली में दो करोड़ से अधिक रकम वसूलने का दावा किया।

सभी ने विधायक से कहा कि बेसिक शिक्षाधिकारी अजय सिंह अध्यपाकों से गाली गलौज की भाषा में बात करते है। अधीनस्थों को कब कहां अपमानित कर दें, कोई ठिकाना नहीं है। वह अपने को सपा का करीबी बता कर लोगों में दहशत पैदा करते रहते हैं।

हालात इतने खराब हैं कि उनसे जिले के कलेक्टर भी परेशान हैं। छोटे अफसरों की बिसात ही क्या। जनप्रतिनिधियों का अपमान करना उनका शगल है। लोग गम और गुस्से से बेहाल हैं। यही कारण है कि पूर्व विधायक विजय पासवान ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला, जिससे उत्साहित टीचरों का भी हौसला बढ़ा और वह विधायक के आवास पर पहुंच गये।

एक शिक्षक नेता ने विधायक से कहा कि बीएसए के आचरण से हजारों षिक्षक दुखी है। बीएसए पर अब मुख्यमंत्री ही नकेल कस सकते हैं। अगर उन्होंने अपने इस अफसर का दिमाग ठीक नहीं किया तो चुनाव में सिद्धार्थनगर की जनता सपा का दिमाग ठीक कर दे तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

विधायक के घर प्रदर्शन
इससे पूर्व सैकड़ों शिक्षकों ने विधायक के आवास पर बीएसए के खिलाफ प्रदर्षन कर नारे लगाये। आक्रोश इतना था कि शिक्षकों ने बीएसए की कौन दवाई–  जूता चप्पल… जैसे नारे भी लगा डाले। प्रदर्शन करने वालों में शिक्षक नेता अष्टभुजा प्रसाद पांडेय, कलीमुल्लाह, श्याम बिहारी चौधरी, राधेश्याम पाठक, अब्दुल अजीज, कृष्णानंद आदि शामिल रहे।

विधायक बोले भष्ट बीएसएस के खिलाफ कार्रवाई होगी
विधायक पासवान ने प्रदर्शनकारी शिक्षकों की व्यथा सुन कर माना कि बीएसए भ्रश्टाचार में लिप्त है। उन्होंने बताया कि वह पहले ही मुख्यमंत्री से मिल कर बीएसए की शिकायत कर चुके है। उनके खिलाफ जांच कर जल्द ही कार्रवाई होगी।

Leave a Reply