पुलिस सुरक्षा के बीच बढ़नी के पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार मुस्तफा की जांच

April 22, 2017 2:33 PM0 commentsViews: 555
Share news

निज़ाम अंसारी 

kota

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर । स्थानीय तहसील अंतर्गत ग्राम अंतरी बाज़ार से सटे महमुद्ववा ग्रांट के कोटेदार को मनमाने तरीके से राशन कम देने व निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूलने को लेकर गाँव वालों की शिकायत पर मुख्यालय से कोटेदार मुस्तफा की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। जिसके क्रम में मुस्तफा कोटेदार की जांच बढ़नी बाज़ार के लिए पूर्ति निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव शुक्रवार शाम अंतरी में एक टीम के साथ गए। राजीव श्रीवास्तव के साथ पुलिस वाले भी थे |

गाँव में पहुंचते ही लोगों ने जांच टीम को घेर लिया और अपनी अपनी पीड़ा सुनाने लगे। गाँव की पीडिता जुबैदा खातून के मुताबिक उनके राशन कार्ड में कुल चार यूनिट हैं। बीस किलो राशन के बजाय कुल पंद्रह किलो के लिए 9 किलो गेहूं 6 किलो चावल के 90 रुपये लिए गए। जबकि दूसरी पीडिता फूलमती पत्नी दयाराम का आरोप था की उनके रासन कार्ड में कुल 5 यूनिट हैं उन्हें 15 किलो ग्राम गेहूं 10 किलो चावल और 1 किलो चीनी 80 रुपये में हर बार मिलता है।

छोटन पुत्र सुभग के अनुसार उनके रसन कार्ड में 1 यूनिट दर्ज है जिसपर उन्हें 5 किलो रासन 20 रुपये में हर महीने प्राप्त होता है। अंतरी गाँव की ही कमरुन्निशां ने बताया की उनके राशन कार्ड में कुल 7 यूनिट दर्ज हैं जिस पर उन्हें 30 किलो रासन 12 चावल 18 किलो गेहूं 93 रुपये में हर महीने मिलता है।

इस तरह से लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों ने अपने लिखित बयान दर्ज करवाए इस बीच कोटेदार और गाँव वालों में  तर्क वितर्क का दौर जारी रहा ऐसे ही कमोबेश सारी शिकायतों का हाल रहा जांच करने के उपरान्त जांच अधिकारी ने कड़ी चेतावनी भी दी |

बताते चलें कि पूरे जनपद में राशन वितरण को लेकर कोटेदारों द्वारा मनमानी की जाती है। जिसके कारण गरीब व्यक्ति को उसका अधिकार नहीं मिल पाता है। बहार हाल महमुद्ववा ग्रांट में कुल 1012 राशन कार्ड हैं जिनमें 842 बी पी एल और 170 अन्त्योदय कार्ड से कुल पांच हजार लोगों को हर महीने लाभ पहूंचता है |

राशन वितरण को लेकर जो आरोप प्रत्यारोप का दौर आज गाँव में चल रहा है, सूत्र बताते हैं गाँव के एक  कलाकार शासन सत्ता से नजदीकी होने के कारन अपने एक करीबी को कोटा दिलवाना चाहते हैं इसलिए मामले को तूल दिया जा रहा है |

Leave a Reply