साजिशें कितनी भी हों, बड़हलगंज की साझा विरासत को बंटने न देंगे– विनय शंकर

November 11, 2017 1:12 PM0 commentsViews: 459
Share news

––– बड़हलगंज के व्यापारी और अकलियत समाज में रंग लाईं विधायक को कोशिशें, गुड्डी देवी के पक्ष में हुआ मुखर

एस.पी. श्रीवास्तव

गोरखपुर। नगर पंचायत बड़हलगंज  से नगर पंचायत पद अध्यक्ष पद की बसपा उम्मीदवार गूड्डी देवी सोनकर के समर्थन में आयोजित सभा में बसपा विधायक बिनय शंकर तिवारी ने लोगों से आपसी सौहार्द्र की अपील करते हुए कहा कि बड़गलगंज गंगा–जमुनी तहजीब का संगम रहा है। कुछ ताकतें वैमनस्य पैदा कर यहां की साझा विरासत के आंगन में नफरत की दीवार खड़ा करने के प्रयास में है। लेकिन यहां के लोगों के सहयोग से हम ऐसा होने नहीं देंगे

नगर के व्यापारी समाज की मीटिंग के दौरान बसपा विधायक विनय शंकर ने कहा की हर हाल में व्यापारियों और अल्पसंख्यकों का सम्मान कायम रहेगा। नगर में सर्व समाज के लोगों  के लिए काम होगा, अराजकता की कोई जगह नहीं होगी। उन्होंने लोगो से बसपा उम्मीदवार गुड्डी देवी के लिए समर्थन की अपील की और कहा कि एक ही दल का जनप्रतिनिधि होने से विकास कार्य में गति आएगी।

मौके पर प्रत्याशी गुड्डी देवी के पति और बसपा नेता  तेलहुँ सोनकर ने कहा कि उन्होंने विधायक जी के साथ हर समय नगर के सम्मान की लड़ाई लड़ी है। एक बार मौका दे जिससे विधायक जी के साथ मिलके काम कर सकें। अजय सर्राफ और विजय सोनी ने नगर के विकास के लिए तेलहुँ को समर्थन देने की घोषणा की । वही हरिश्चंद सोनी ने व्यापारी समाज से बसपा प्रत्याशी के लिए जुटने की अपील की।

मीटिंग में मुसलिम समाज के डॉ अहमद, अशरफ ने गंगा जमुनी तहजीब को बरक़रार रखने के लिए बसपा को जितने की अपील की । इस दौरान सूरज तिवारी, आशीष तिवारी, मनोज सोनकर, प्रदीप दुबे, राजू सोनकर, भोला सोनकर, मोनू दुबे, निखिल, पारस सोनकर, अरुण पटवा, प्रेमशंकर पटवा, भुनेश्वर चौबे, संजय अग्रवाल, गंगा सोनी, इरशाद, शाहिर अहमद, मकसूद , समीर अंसारी , गुड्डू अंसारी , हाफिज , दीना सोनकर, विंध्याचल जैस्वाल आदि मौजूद रहे

Leave a Reply