समाजवादी नमक ने बिगाड़ा घरों का स्वाद, लोगो में बढ़ा भ्रम

April 20, 2017 5:49 PM0 commentsViews: 487
Share news

निज़ाम अंसारीNAMAk

 शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। सार्वजानिक वितरण प्रणाली के माध्यम से अभी कुछ दिनों पहले पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार गरीबों को मंहगाई कि मार से बचाने के लिए समाजवादी नमक को पी डी एस सिस्टम के माध्यम से लगभग छ माह पहले समाजवादी नमक कि खेप जिलों को भेजी गई थी। चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारन अब इसे लोगों को दिया जा रहा है। उसे लेकर लोगों में बहुत भ्रम है। लोग से इससे मुंह मोड़ रहे हैं।

सस्ते दर पर नमक पाने से गरीबों के चेहरे खिल उठे थे, लेकिन इसका प्रयोग जब उन्होंने अपने खाने में  किया तो खाने का स्वाद बिगड़ गया लोगों के खाने  का रग और स्वाद बिगड़ने लगा फलस्वरूप आम जनता ने कोटे के तहत पाए हुए नमक को जानवरों के लिए इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है |
इस समबन्ध में स्थानीय पूर्ति निरीक्षक शोहरतगढ़ फणीश्वर मणि त्रिपाठी से बात करने पर पता चला कि जनता को गुमराह किया जा रहा है। जनता  को इसकी विशेषता सही से नहीं पता है। बाजार में बिकने वाले सोडियम साल्ट या फ्री फ्लो नमक या आयोडीन नमक नहीं है |

यह अब तक का बेहतरीन नमक है जिसमें पहली बार आयोडीन के साथ साथ आयरन का प्रयोग किया गया है। नमक में आयरन होने के कारन खाने का रंग थोडा कला पड जाता है, लेकिन घबराने कि जरूरत नहीं है। यह स्वस्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा है इस नमक का प्रयोग प्रतिदिन करना चाहिए|

Leave a Reply