गरीबों को टेंट के नीचे बिठा कर पहली बार सम्मान के साथ की गई थाना दिवस में सुनवाई

September 16, 2017 4:30 PM0 commentsViews: 689
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। पुलिस वाले थो पर आयोजित जनहित के किसी कार्यक्रममें आम तौर पर ग्रामीणों को बहुत तबज्जह नहीं देते।लेकिन मिश्रौलिया के थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह नेशनिवार को इस मिथक को तोड़ दिया। नवागत थानाध्यक्ष ने थाना परिसर में टेंट लगवाया, ग्रामीणों को सम्मान केसाथ बिठाया। पहली बार गांव के गरीब को इतना सम्मान जिले में पहली बार दिया गया है।

हालांकि इस बार थाना दिवस में  सुनवाई के मा़त्र दोमामले ही आये, लेकिन ग्रामीणों के लिए सह सुखद र कि उन्हें सम्मान के साथ सुना गया। समाधान दिवस में थाने पर पहली बार टेंट लगाकर सभी के बैठने के लिए कुर्सियां लगायी गयी। इससे पहले आयोजित होने वाले समाधान दिवसो में अधिकारी थाना भवन में ही बैठ कर ग्रामीणों की फरियाद सुना करते थे।

समाधान दिवस में एस.एस.आई. ओम प्रकाश यादव,चेतिया चौकी इंचार्ज राम करन निषाद,एस आई राम प्रकाश चन्द,कानूनगो अंकित अग्रवाल, लेखपाल सुनील श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुमार, हरीराम चौरसिया, जगदीश, धनंजय पान्डेय, सोमेन्द्र कौशिक, पुलकित माहेश्वरी, रेनू यादव, शुभम मिश्रा, विजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply