महंगाई, बढते अपराध व सपाइयों के उत्पीड़न पर लगाम लगाये सरकार- चिनकू यादव

February 19, 2020 1:32 PM0 commentsViews: 310
Share news

—डुमरियागंज में सपा का जोरदार प्रदर्शन

 

एम. आरिफ

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। देश व प्रदेश में प्रतिदिन मंहगाई और लचर कानून व्यवस्था व अघोषित विद्युत कटौती को लेकर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा डुमरियागंज में फूट पड़ा। सपाईयों ने पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामकुमार उर्फ चिन्कू यादव के नेतृत्व में जुलूस निकालकर जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को प्रेषित अपना 32 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। इस ज्ञापन में। मुख्य मुद्दा। घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ी हुई कीमतों को लेकर था। 

मंगलवार  को दोपहर करीब 12 बजे डुमरियागंज सपा कार्यालय से पूर्व सपा विधानसभा प्रत्याषी रामकुमार चिनकू यादव के नेतृत्व में जुलुस निकाला गया। जो मंदिर चैराहा होते हुए तहसील परिसर में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान चिनकू यादव ने कहा घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमतों को। सरकार वापस ले। और चीज है वह एनपीआर जैसे काले कानून को वापस लिया जाए। विधानसभा के अंतर्गत आने वाले संपर्क मार्गो को बनवाया जाए। और डुमरियागंज में जबरिया भूम हडप  पर रोक लगाई जाए।

चिनकू यादव ने सरकार से कहा कि डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर प्रदेश  सरकार अपने करों में कटौती कर अकुंश लगाए। कानून व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ ही सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बंद किया जाए। इस अवसर पर अफसर रिजवी ने कहा कि गन्ना किसानों का बकाया भुगतान किया जाए।

सभा के बाद एसडीएम त्रिभुवन कुमार की अनुपस्थिति में तहसीलदार  को सपा नेताओं ने 32 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जमील सिद्दीकी, अतीकुर्रहमान राईनी,नशीम सभासद,  विजय कुमार अग्रहरि, जमाल अहमद उर्फ पुत्तन,पप्पू श्रीवास्तव, सत्यनरायण यादव, अनिल कुमार गौतम, रघुनंदन पांडे, अजय यादव, सोनू पांडे, चिक्कू यादव, शमशाद, पप्पू मलिक, अनवर भाई, अवधेश सिंह, गंगाराम प्रजापति, रामचन्द्र चैरसिया, विजय अग्रहरि, जर्नादन पांडेय, तोताराम वर्मा, राम जियावन यादव, परषुराम, राजू, बल्लीराम, रामअवध चैधरी, दुर्गाशंकर, रामनरेश, वीरेन्द्र, शाहजहां आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

Leave a Reply