फासीवाद का किला तोड़ने के लिए सर्वसमाज को एकजुट होना होगा: विनय शंकर

March 10, 2018 11:28 AM0 commentsViews: 456
Share news

अजीत सिंह

 प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार बनी है, तबसे गरीबों की खुशहाली चली गई है। गरीबों का पैसा विदेश भेजा जा रहा है। सीमा सुरक्षित नहीं है। जवान भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। चुनाव के दिन से इस सरकार की विदाई का शुभारम्भ होगा। फासीवाद के इस किले को ध्वस्त करने के लिए सर्वसमाज को एकजुट होना पड़ेगा।

यह बातें चिल्लूपार के विधायक विनय शंकर तिवारी ने कही। वे पिपराइच क्षेत्र के सियारामपुर स्थित रामप्यारे इंटर कालेज मैदान में गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्लाक प्रमुख से लेकर प्रधानमंत्री तक हर कुर्सी भाजपा के पास होने के बावजूद विकास का कोई कार्य नहीं हो रहा है। विकास के लिए, अपने हक के लिए सर्व समाज का एकजुट होना बहुत जरूरी है।

इसके अलावा बसपा नेता आफताब आलम ने कहा कि इस बार भाजपा का अपराजेय माना जाने वाला यह दुर्ग दरक गया है। चुनाव परिणाम बतायेगा कि जनता अब भाजपा को माफ करने वाली नहीं है। उन्होंने सभी से सपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने की अपील भी की।

 

Leave a Reply