स्कूली बच्चों को ग्राम प्रधान दिलीप पाण्डेय वितरित किया बैग

April 24, 2017 3:11 PM0 commentsViews: 398
Share news

अजीत सिंह 

chhote

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बहेरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय  मे आज ग्राम प्रधान दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे ने स्कूली बच्चो को बैग प्रदान किया।स्कूली बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिल गये।

खबर है कि विद्यालय में एक आयोजन कर बच्चों को स्कूल बैग दिया गया। और उनसे बहतर भविष्य के लिए पढ़ाई में मन लगाने की अपेक्षा की गई। बता दें कि बहेरिया के प्राइमरी स्कूल में अब तक कुल 95 छात्र छात्राएं पंजीकृत है जिसमें 50 छात्र छात्राओं को स्कूली बैग दिया गया। बाकी को भी उपलब्ध कराने की बात कही गई।

इस मौके पर ग्राम प्रधान  दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे ने सर्व शिक्षा अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा शासन परिषदीय विद्यालयों मे शिक्षा व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने को लेकर काफी गंभीर है। उन्होंने लोगों से अपने बच्चो को सरकारी स्कूल मे दाखिला कराने की अपील की।

इस दौरान प्रबंध समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश, इंचार्ज प्रधानाध्यापक पूर्णमासी, पुण्डरीकांक्ष शर्मा, कमलचंद, उर्मिला, मधु गौड़, प्रदीप पाण्डेय, रिपूसूदन, दुर्गेश पाण्डेय, हिरेन्द्र पाण्डेय, बृजेश, गोलू, राम अचल यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply