पुलिस ने वसूले साढ़े आठ हजार नगदी, 8 व्यक्यिों को किया गिरफ्तार

December 24, 2018 12:18 PM0 commentsViews: 367
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा वाहन, स्कूल वाहन, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का संघन अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों द्वारा एम.वी. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 63 वाहनों से 8,400 रूपये नगदी समन शुल्क वसूल किया गया और अभियान के अन्तर्गत पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्रवाई अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक मुन्नालाल के आदेश पर चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत किया गया है। इस दौरान पुलिस ने आठ हजार चार सौ रूपये नगद समन शुल्क के रूप में वाहन चेकिंग में वसूले।

थाना लोटन पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 86/18 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियुक्त अखिलेश कुमार सैनी पुत्र अर्जुन कुमार सैनी साकिन सेमरहना के कब्जे से 100 शीशी नेपाली शराब बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। थाना मिश्रौलिया पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 168/18 धारा 13 जुआ अधिनियम के  अभियुक्तगण गोरख कलवार पुत्र बनारसी, भगवान दास केवट पुत्र रामदीन सा. सोनौली नानकार थाना मिश्रौलिया; रामू जयसवाल पुत्र चीनकू सा. गौराडीह थाना मिश्रौलिया, शरीफूद्दीन उर्फ छ्ट्टठू पुत्र युसुफ सा. गौराडीह थाना मिश्रौलिया के कब्जे से मालफड़ 1590/- रूपये तथा ताश के 52 ताश के पत्ते  बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

थाना बांसी पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 379/18 धारा 294 भादवि. का वांछित अभियुक्त अब्दुल सलाम पुत्र मो0 मुस्तकीम साकिन ठुमवा थाना पथरा बाजार को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 380ध/18 धारा 294 भादवि. का वांछित अभियुक्त अजमतुल्लाह पुत्र अतिकुल्लाह साकिन ठुमवा थाना पथरा बाजार को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

 

थाना बांसी पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 381/18 धारा 294 भादवि. का वांछित अभियुक्त सकाबुद्दीन पुत्र मैनुद्दीन साकिन ठुमवा थाना पथरा बाजार को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।

Leave a Reply