पूर्व मंत्री एस.पी. यादव ने कहा– भाजपा सरकार जनसेवा के बजाये सपने बेचती है

April 3, 2017 4:57 PM0 commentsViews: 467
Share news
सगीर ए ख़ाकसार
spyadav
बलरामपुर।उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ एस.पी. यादव ने कहा कि वर्तमान मोदी की सरकार जुमलों की सरकार है।ये सरकार सपने बेचती हैं।जनता की बुनियादी समस्याओं से इसका कोई सरोकार नहीं है।सिर्फ भावनात्मक मुद्दों पर सियासत करना इनकी फितरत है।इनके पास विकास का कोई रोड मैप भी नहीं है।विकास के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।
बलरामपुर ज़िले के पचपेड़वा कस्बे में आज एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये पूर्व मंत्री ने बातचीत में कहा कि सरकार के पास नई योजनाओं का टोटा है।इसलिए यह सिर्फ बंदी में विश्वास रखती है।पहले नोट बंदी,और अब गोश्त बंदी।दुनिया कितनी आगे जा रही है और एक हम हैं जो उलजुलूल के बहस मुबाहिसों में उलझे हुए हैं,या फिर सियासी साज़िश के तहत उलझाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि क्या पहनना है और क्या खाना है।मज़हबी आधार पर ऐसे मुद्दे उछाले जा रहे हैं ताकि अपनी नाकामियों को आसानी से छुपाया जा सके। यह देश को तानाशाही के ओर ले जाने की कोशिश है।
डॉ यादव ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए क़ि कथित स्मार्ट सिटी की क्या स्थिति है?कितने नए रोज़गार युवाओं को दिए गए?नोट बन्दी से कितना काला धन वापस आया?डॉ यादव ने कहा कि जनता को ज़्यादा दिनों तक मूर्ख नही बनाया जासकता।यह सब कुछ ज़्यादा दिन नही चलने वाला है।सबका साथ सबका विकास का नारा भी  खोखला साबित हो रहा है।

Leave a Reply