गंवई सियासत की दुकानें सजीं, गुल्ली-डंडा हाकी चौका-बेलन पर बीस लाख खर्च का अनुमान

October 3, 2015 11:25 AM0 commentsViews: 344
Share news

नजीर मलिक

नौगढ ब्लाक कार्यालय के सामने सजीं पोस्टर पर्चे की दुकानें

नौगढ ब्लाक कार्यालय के सामने सजीं पोस्टर पर्चे की दुकानें

पंचायत चुनावों के लिए निशान आंवटित होने के दिन सिद्धार्थनगर जिले के सभी ब्लाक कार्यालयों के सामने चुनाव चिन्ह, स्टिकर, पोस्टर बेचने वालों की दुकानें सज गई हैं। अनुमान है कि आज चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद के पांच घंटों में तकरीबन बीस लाख के पर्चे पोस्टरों का कारोबर हो जायेगा।

औसतन हर ब्लाक कार्यालय पर सौ से अधिक दुकानें सजी हैं। कई दुकानदार नये नये स्लोगन और नारों के साथ अपनी प्रचार सामग्री बेच रहे हैं। ”गुल्ली-डंडा, हाकी ले लो, लो चौका बेलन“ भी एसा ही एक स्लोगन है। चुनाव चिन्ह शनिवार को 3 बजे आवंटित होगा।

दुकानों पर अभी खरीदारी शुरू नहीं है। मेंहदावल से आये दुकानदार लाल जी गुप्ता का कहना है कि उनकी बिक्री दोपहर बाद चुनाव चिन्ह बंट पर ही शुरू होगी। लेकिन पत्याशी अभी से दुकानों पर पहुंच कर अपने पसंद के स्टिकर पोस्टर, कैप, बैज, टोपी वगैरह देखने परखने में जुट गये हैं।

आम ख्याल है कि पहले दिन जिले के सभी 14 ब्लाकों में तकरीबन 20 लाख के स्टिकर पोस्टर बिकेंगे। दुकानदार छोटे लाल का कहना है कि पिछले चुनाव में पहले दिन तकरीबन 13 लाख का कारोबार हुआ था।

Leave a Reply