जिले के मदरसों में पौधरोपण कर जगाई गई स्वाधीनता दिवस की अलख

August 18, 2018 4:36 PM0 commentsViews: 361
Share news

— बेहतर शिक्षा से मुस्लिम समाज बढ़ सकता है, मइरसों से निकल रहे हैं आईएएस- आशुतोष पांडेय

 

निज़ाम अंसारी

 शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के मदरसों में इस बार बेहतर से बेहतर ढंग से मनाया गया। मदरसा छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व खेल कूद के साथ संपन्न कराये गये। पमरे जनपद के मदरसों में  हजारों कि संख्या में वृक्षारोपण भी किया गया | इसके शिल्पी जिले के समाज कल्याण अधिकारी  अल्पसंख्यक अधिकारी आशुतोष पांडेय रहे।

इस अवसर पर  हाजी करम हुसैन सल्फिया पुब्लिक स्कूल खखरा , लोटन  के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शिरकत कर आशुतोष पांडेय ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुऐ कहा कि  बेहतर शिक्षा के बल पर मुस्लिम समाज आगे बढ़ सकता है।  इन्हीं मदरसों से आई ए एस भी बने हैं।  शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।  उनमें बेहतर सोच और देश के प्रति उनकी निष्ठां बढती है।  कार्यक्रम के दौरान श्री पांडेय ने  विद्यालय में पौधरोपण किया।  उन्होंने दर्जर्नो पेड़ों के पौधे लगाया व सामान्यज्ञान प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुरस्कार भी दिया।

इसके अलावा  मदरसा बैतूल वलूम निसवां विद्यालय सोनपुर में झंडा रोहण व वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न करने के लिए आशुतोष पाण्डेय ने सराहना भी की।  इसी प्रकार मोहम्मदिया मिसबाहुल वालूम देवपुर मस्जिदिया , अहयुल वलूम टिकरिया कोडरा ग्रांट में अशोक का पेड़ लगाया गया। खादिजतुल कुबरा गर्ल्स कॉलेज हसनपुर ,फजले रहमानिया मुजहना ,बहरुल वालूम मर्वातिया , फजले रहमानिया मधवापुर, नूरुल वलूम भगवानपुर, दारूल वलूम धनधरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम व वृक्षारोपण, इमदादुल वलूम मटेहना खड़सरी, नेशनल पब्लिक स्कूल कठेला जनूबी, मजहरुल वलूम औसान कुय्याँ, फाहिमा गर्ल्स कॉलेज पर्सा बुजुर्ग व मदरसा अरबिया फैजुल कुरान शोहरतगढ़ सहित पूरे जिले के मदरसों ने वृक्षारोपण व झंडा रोहण के कार्य क्रम को सफल बनाने में अपना बेस्ट परफोर्मेंस दिया |

 

 

Leave a Reply