डीएम कुणाल सिल्कू ने कहा, तहसील दिवस का समाधान तीन दिन के भीतर करना सुनिश्चित करें अधिकारी

June 6, 2018 6:11 PM0 commentsViews: 332
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू ने तहसील समाधान दिवस के अवसर पर  बांसी तहसील में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों, असहायों को उचित एवं त्वरित न्याय दिलाये जाने की कार्यवाही सुनश्चित करें। किसी भी पीड़ित व्यक्ति को उचित/त्वरित न्याय दिलाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों की तीन दिवस के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

बताते चलें कि शासन के मंशा अनुरूप प्रत्येक माह के प्रथम एवं तीसरे मंगलवार को सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। आज तहसील बांसी में जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू, की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

तहसील बांसी में आयोजित तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर राजस्व, विकास, शिक्षा, पूर्ति एवं अन्य विभागों के शिकायतों की सुनवाई जिलाधिकारी  कुणाल सिल्कू एवं उप जिलाधिकारी बांसी प्रबुद्ध सिंह द्वारा किया गया तथा पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की सुनवाई अपर पुलिस अधीक्षक मुन्ना लाल सिंह ने किया।

जिलाधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देष देते हुए बताया कि जिन विभागों से सम्बन्धित तहसील समाधान दिवस के अवसर पर पीड़ित व्यक्तियों के प्रार्थना-पत्र प्राप्त होते है उन प्रार्थना-पत्रों को तहसील समाधान का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद तीन दिवस के अन्दर निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। किसी भी विभाग का कोई प्रकरण लम्बित नही होना चाहिए। निस्तारण की कार्यवाही पूर्ण रूप से निष्पक्ष व पारदर्सी होना चाहिए।

सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में राजस्व विभाग के 18 प्रकरणों में पुलिस तथा राजस्व कर्मियों की संयुक्त टीम गठित कर जांच करने का निर्देश भी दिया। गठित टीम द्वारा जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त प्रशिक्षू आई0ए0एस0 सौम्या पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी बांसी उमाशंकर सिंह, एसओसी ओम प्रकाश अंजोर, अधि0अभि0 जल निगम पवन कुमार यादव, अधि0अभि0 नलकूप, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0  राजबहादुर मौर्य, अधि0अभि0 विद्युत बांसी, डी.पी.आर.ओ. अनिल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/प्रभारी जिला सूचना अधिकारी आषुतोष पाण्डेय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास, थानाध्यक्ष बांसी सुनील कुमार सिंह, तहसील बांसी क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त थानाध्यक्ष एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply