बोर्ड परीक्षा में लार्ड कृष्णा फुलमनहा व आलमाइटी बृजमनगंज के छात्र – छात्राओं ने मारी बाजी

June 28, 2020 1:17 PM0 commentsViews: 449
Share news

शिव श्रीवास्तव

महाराजगंज। यू.पी. बोर्ड परीक्षा में जनपद महाराजगंज के दो विद्यालयों के छात्र छात्राओं  ने फिर जबरदस्त सफलता हासिल की है। लार्ड कृष्णा इण्टरमीडिएट कालेज भगतपुर फुलमनहा और आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज  बृजमनगंज की रिजल्ट  सौ फीसदी रह है। इससे स्कूल प्रबंधक और अधिभावकों में काफी प्रसन्नता है। प्रबंधकों और अभिभावकों ने एक दूसरेको बधाई दी है।

आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज 

स्थानीय उपनगर बृजमनगंज स्थित आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज  बृजमनगंज के छात्र – छात्राओं ने विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी यू०पी० बोर्ड परीक्षा 2020 में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर पूरे जनपद में  विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। जिससे पूरे विद्यालय परिवार, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं में हर्ष व्याप्त है।विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।

इस साल इण्टरमीडिएट में कुल नामांकित 363 एवं हाईस्कूल में कुल नामांकित 337 छात्र -छात्राओं में समस्त छात्र एवं छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर विद्यालय का नाम पूरे जनपद में रोशन किया। इण्टरमीडिएट की परीक्षा में अनीता यादव 85.4℅, साद इकबाल 83.00℅, निवेदित सिंह 82.00℅, मुस्कान जायसवाल 82.2℅,शालिनी मौर्या 82.00%,नेहा यादव 81.4%अंक प्राप्त किए। हाईस्कूल की परीक्षा में प्रिंस यादव 89.17℅, मोहम्मद शोएब 88.66%,राजेन्द्र कुमार 88.66,राजन वर्मा 88.00% महेन्द्र यादव 88.00%,नितीश कुमार 87.50% एवं मोईद अहमद 87.17℅ अंक प्राप्त कर क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया।उक्त सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम,  प्रधानाचार्य सुनील कुमार तथा समस्त शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को शुभकामना  दी है।

लार्ड कृष्णा इण्टरमीडिएट कालेज

इसी क्रम में जनपद महराजगंज के ब्लाक बृजमनगंज लार्ड कृष्णा इण्टरमीडिएट कालेज भगतपुर फुलमनहा के प्रबंधक कमलेश पाण्डेय ने कालेज के प्रथम वर्ष हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट आने पर बच्चों को पुरष्कृत करने की घोषणा की।

कालेज के प्रधानाचार्य रत्नेश पाण्डेय ने बताया कि विद्यालय के प्रथम वर्ष की हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में सुहेल अहमद 81.5% ,अमित साहनी   76% ,फरहान खान 74.5%,निशा चौरसिया73.8%,ममता चौहान69.6%,राम करन 68.8%,रुबीना खातून 68.5%,निशा चौरसिया 66.7% अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया।विद्यालय के प्रबन्धक कमलेश पाण्डेय व प्रधानाचार्य रत्नेश पाण्डेय ने शत प्रतिशत रिजल्ट आने पर स्कूल के शिक्षकों को बधाई देते हुये सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना  की।

Leave a Reply