मौलाना अबुल कलाम आजाद विद्यालय का वार्षिक उत्सव व विदाई समारोह

February 29, 2016 1:58 PM0 commentsViews: 505
Share news

ओजैर खान

qqqqqq

बढ़नी, सिद्धार्थनगर।  मौलाना अवुल कलाम आजाद पब्लिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव व विदाई समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अनिल सिंह ने कहा कि इस विद्यालय के बच्चों ने जिस तरीके से कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं उसे देखकर लगता है कि विद्यालय प्रबंधक व अध्यापकगण काफी मेहनत और लगन से विद्यालय संचालित कर रहें हैं। सभी लोग बधाई के पात्र हैं । इसमें अभिभावकों का भी सहयोग दिख रहा है । यह विद्यालय अपने तीन वर्षों के कार्यकाल मे काफी तरक्की किया है

कार्यक्रम की शुरुआत अध्यापिका अन्जुम ने तेलावते कलाम पाक से की ।वही बच्चों ने सरस्वती बन्दना, स्वागत गीत, अनपढ़ बहु, लुटेरा क्लीनिक, आदि तमाम मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी उपस्थितजनो का मनमोह लिया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय प्रबंधक अब्दुल रसीद ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चे हमारे विद्यालय से पढ़कर जहाँ भी जाये विद्यालय का नाम रोशन करें एसभी अतिथियों का अभिवादन करते हुए आभार प्रकट करते हुए बच्चों के हौसला अफजाई के लिए मुख्य अतिथि द्वारा 2100 रू व निसार बागी व निजाम सभासद द्वारा नगद राशि दिए जाने पर आभार प्रगट किया ।

प्रधानाध्यपिका सबा परवीन ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी मेहमानों को धन्यवाद देते हुए अच्छी शिक्षा व संस्कार देने का अस्वासन दिया। कक्षा आठ की छात्रा जरीना खातून, आमिना सदफ, नूरजहाँ, परवेज आलम, आदि छात्र छात्राओं को शजन्नती जेवर पुस्तक भेट देकर अध्यापकों द्वारा विदाई की गई ।

संचालन रियाज अहमद ने किया । कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मा. करम हुसैन इद्रीशी, निजाम अहमद सभासद, निसार अहमद बागी,  डॉ मोइनुद्दीन, आफताब आलम, अ. वाहिद प्रधानाचार्य जाकिर, जमाल अहमद, अ. हफीजएइबरार अहमद, अ.रसीद प्रधान, जावेद आलम, शकील अहमद शाह जय प्रकाश चौधरी, विजय कुमार, अध्यापक बीरेन्द्र मिश्र,असरफ खाँ, सुमन मिश्रा, साधना विश्वकर्मा,पूनम वर्मा, अंजली गुप्ता, जरीना खातून, अन्जुम आयशा,आदि सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे।

 

Leave a Reply