सीएम योगी कल सिद्धार्थनगर समेत अन्य बाढ़ग्रस्त इलाक़ों का हवाई दौरा करेंगे, ढेबरुअा आएँगे

August 17, 2017 5:15 PM0 commentsViews: 474
Share news

नज़ीर मलिक

सिद्दार्थनगर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल हेलीकाप्टर से ज़िले के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके अलावा वो अन्य बाढ़ प्रभावित जिलों का भी जाएजा लेंगे। बाढ़ पीड़ितों की हालत की स्वयं जानकारी लेने के बाद उनसे कुछ बेहतर फैसले की उम्मीद लगाई जा रही है।

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक सीएम कल हेलीकाप्टर से सिद्धार्थनगर ज़िल के 5 सौ बाढ़ग्रस्त गाँवों की हालत देखने के लिए ज़िले के ऊपर मंडरायेंगे और अपनी आँखों से पीड़ित जनता की परेशानी देखेंगे।अनुमान है कि सब कुछ अपनी आँखों से देखने के बाद सीएम जनहित में कुछ अच्छे फैसले भी लेंगे। वो 11 बजे से सर्वेक्षण शुरू करेंगे और पूरा इलाका देखने के बाद वापस लौट जाएंगे।

खबर है सीएम योगी सिद्दार्थनगर के अलावा बस्ती, गोरखपुर एवं देवीपाटन मंडल के कुछ जिलों का भी सर्वेक्षण करेंगे, जिनमे बलरामपुर, महाराजगंज, बस्ती,संतकबीर नगर, गोरखपुर ज़िला भी शामिल है। बताते चले की उपरोक्त तीन मंडलों में बाढ़ से कोहराम मचा हुआ है। अब तक करीब दो दर्जन मौतें हो चुकी हैं। हज़ारो लोग बेघर होकर भटक रहे हैं।

योगी शुक्रवार को ढेबरुआ आएंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम में थोड़ा फेर बदल हो गया है। अब वह शुक्रवार को हवाई सर्वेक्षण के अलावा सिद्दार्थनगर के ढेबरुआ क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों की हालत का जायज़ा लेंगे।
डीएम कुणाल सिलकु के मुताबिक सीएम योगी 1 बजे दिन में ढेबरुआ थाने के पास खजुरिया गाँव में उतरेंगे। वहां से बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे।

 

 

Leave a Reply