क्षेत्र की समस्याओं के लिए संघर्ष करता रहूंगा- डीएन मणि

September 3, 2015 5:38 PM0 commentsViews: 63
Share news

60606030सिद्धार्थनगर वार्ड संख्या -43 के जिला पंचायत सदस्य पद के संभावित प्रत्याशी डीएन मणि त्रिपाठी ने कहा है कि यह क्षेत्र विकास के मामले में काफी पीछे है। अभी तक के सभी जनप्रतिनिधियों ने जनता के साथ न्याय नहीं किया है। इस क्षेत्र की समस्याओं के देखकर ही वह सियासत में आएं हैं और अब यहां की समस्याओं को लेकर उनका संघर्ष रुकने वाला नहीं है।

गुरुवार को जारी बयान में त्रिपाठी ने कहा कि वह चुनाव हारे या जीते, इसका कोई मतलब नहीं है। क्षेत्र को समस्याओं से मुक्त कराने का जो बीड़ा उन्होंने उठाया है, वह चुनाव नतीजे से प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में सोंहास सुमाली, थरौली, मुड़िला, सोनवल, मधुकरपुर महरिया समेत कई गांव है। इनमें से कई शहर से बिल्कुल सटे हैं, मगर इन गांवों में सड़क, पानी, जलनिकासी जैसी समस्याएं अर्से से जनता के लिए सिरदर्द बनी है।

उन्होंने कहा कि चुनाव में वह झूठे वायदे नहीं करेंगे, बल्कि उनका काम में विश्वास है। अगर इस क्षेत्र की जनता ने उन्हें नुमांइदी सौंपी, तो सारी समस्याओं को हल करने की दिशा में सार्थक प्रयास किया जायेगा।

Leave a Reply