भीषण बिजली कटौती से पूरे जिले में हाहाकार, आज से नया शेडयूल

August 20, 2018 2:14 PM0 commentsViews: 1921
Share news

— घरों के बच्चे कहते हैं सीएम योगी साहब कुछ करिए न?

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिले में एक तरफ उमस भरी भीषण गर्मी चरम पर है, ऊपर से सरकारी फरमान के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई घटा कर १२ धंटे कर दी गई है। इनमें भी यदि फाल्ट का समय घटा दिया जाये तो अब लोगों को आठ घंटे ही बिजली उपलब्ध हाे सकेगी।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही दावा किया गया था कि सूबे की बिजली आपूर्ति बेहतरीन कर दी जाएगी, लेकिन हुआ उल्टा ही। बिजली आपूति और भी चरमरा गई है। जिससे इस भीषण गर्मी में लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं। फिर भी सत्ताधारी दल के नेता दावा कर रहे हैं कि आपूर्ति अखिलेश काल में कहीं ज्यादा सुचारू रुप से की जा रही है।

गामीण के लिए नया शेडयूल

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जारी ताजा शेडयूल के अनुसार अब उन्हें दो शिफटों में १२ घंटे ही बिजली मिल सकेगी। शेडयूल के मुताबिक पहली शिफ्ट में शाम 6 बजे से रात 2 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में सुबह 8 बजे से दिन के 12 बजे तक बिजली मिलेगी। इस बीच अगर कहीं फाल्ट हुआ तो वह भी नहीं मिलेगी। उदाहरण के लिए खसरहा में आज के रोस्टर में आठ से बारह तक बिजली दी जानी थी, लेकिन वहां फाल्ट के चलते बिजली नही है। मतलब साफ है कि फाल्ट के चलते अब ग्रामीण क्षेत्रों में औसतन आठ घंटे प्रतिदिन बिजली मिलेगी।

जिला मुख्यालय पर हाहाकार

जिले मुख्यालय पर भी बिजली सप्लाई की हालत खराब है। पिछले तीन दिन से पूरे शहर के लोग जाजग कर व घरों की छत पर टहल कर रात गुजार रहे हैं। दिन में भी कई घंटे बिजली की कटौती से लोग परेशान है। सबस अधिक परेशानी बच्चों की है जो घरों में बिलबिला रहे हैं। इसके बावजूद योगी सरकार का दावा है कि पूरे प्रदेश में बिजली सप्लाई बहुत अच्छी है। हम पूरे प्रदेश का हाल तो नही जानते मगर हमारे जिले में आपूर्ति बहत दयनीय है। घरों के बच्चे कहते हैं कि सीएम साहब, कुछ करिए न?

 

 

Leave a Reply