विश्व हिंदु महासंघ ने मनायी महंत अवैद्यनाथ 10वीं पुण्यतिथि

September 15, 2024 10:23 PM0 commentsViews: 160
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। राष्ट्र संत ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की 10वीं पुण्यतिथि रविवार को श्री सिंहेश्वरी मन्दिर प्रांगण में विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा संगोष्ठी कर तदोपरान्त फलाहार कर मनाया गया।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मण्डल अध्यक्ष बस्ती अखिलेश सिंह ने कहा कि महाराज अवैद्यनाथ सनातन धर्म के पुरोधा थे, अयोध्या राम मंदिर के संघर्ष में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई। राम मंदिर का निर्माण ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि बस्ती जिला प्रभारी बिंदु प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि हिन्दू की एकता और अखंडता को बनाये रखना ही राष्ट्र संत को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि ऊंच नीच, छोटे बड़े का भेद भाव मिटा कर एकजुट रहने में ही सब की शक्ति है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम को जिला मंत्री मनीष कुमार, उमर वैश्य, जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र बहादुर सिंह, प्रधान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव
पूर्व जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत दूबे, दुर्गेश श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश मद्धेशिया आदि ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील मणि त्रिपाठी एवं संचालन जिला महामंत्री जय प्रकाश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष फतेहबहादुर सिंह, तहसील अध्यक्ष जैनेंद्र मिश्रा, वीर बहादुर सिंह, हरिश्चंद्र उपाध्याय, अमन जायसवाल, राकेश मिश्रा, अमरनाथ पाण्डेय, चंद्रभान यादव, रेखा गुप्ता, सुनीता यादव, सोना यादव, राजेश चैरसिया, अर्जुन मद्धेशिया, आकाश मोदनवाल, श्रवण पाण्डेय, शारदा पण्डित, दीपक चौरसिया, रमेश मिश्रा, जगन्नाथ चौबे, अरविंद शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply