भाजपा नेता ने चलाया “मेरा घर मोदी का घर” अभियान, जिले में बढ़ी लोक प्रियता
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। डा. चन्द्रेश उपाध्याय द्वारा चलाये जा रहे “मेरा घर मोदी का घर” अभियान की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। जिसे देख कर विपक्षी गठबंधन की चिन्ता बढ़ रही है।केवल 2 दिनो मे दस हज़ार से अधिक परिवारों ने इस अभियान मे अपनी सहभागिता की है।
बात चीत के दौरान डा. चन्द्रेश ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी अपने कार्यों के माध्यम से देश के प्रत्येक परिवार के दिल मे अपनी जगह बनायी है। बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाए सभी ने जिन आकांक्षाओं से उन्हे प्रधानमंत्री बनाया था उससे कहीं आगे जाकर उन्होने जीवन के हर क्षेत्र मे लोगों को बेहतर अवसर मिलें, सुविधाएँ मिलें इसका ईमानदार प्रयास किया और वह सुविधायें दीं।
उज्ज्वला, सौभाग्य, अटल पेंसन, जन धन जैसी योजनाओं से लोग सीधे तौर पर लाभान्वित हुए हैं। यही कारण है कि लोगों ने हमारे इस “मेरा घर मोदी का घर”अभियान मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है और अपनाया है।
जनपद के पिछड़ेपन के प्रश्न पर डा. चन्द्रेश ने कहा कि जनपद के युवा, जनपद के उद्ममी, सामजिक कार्यकर्ता और जनपद का प्रत्येक व्यक्ति लगातार अपने स्तर पर जनपद का नाम रोशन करने का प्रयास कर रहा है।
हम इस बुद्ध और भरत की धरा के लोग निश्चय ही इसका गौरव दिलाएंगे। इसके लिये एक साथ संगठित प्रयास करेंगे। इस अभियान से अब तक हम कपिलवस्तु, इटवा, और बांसी विधान सभा के 10000 परिवारो को जोड़ चुके हैं ।