विकास कार्यों में गड़बड़ी पर डीएम ने दो अफसरों को लगाई फटकार, एक कर्मी की सेवा समाप्त

April 30, 2022 12:24 PM0 commentsViews: 823
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगरजिलाधिकारी संजीव रंजन ने विकास खंड जोगिया के ग्राम पंचायत देवरा बाजार में मनरेगा द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा प्रोजेक्ट सम्बंधी विभिन्न भिलेखों का अवलोकन भी किया। नवागत जिलाधिकारी ने कार्य के गुणवत्ता में कमी पाकर इसके लिए दो जिम्मेदार अफसरों को कड़ी फटकार भी लगाई। इस अवसर पर उन्होंने कह कि शासन की मंशा के खिलाफ काम करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान ग्राम देवरा के पोखरे का जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा था मौके पर 35 महिला और 25 पुरुष मजदूर कार्य कर रहे थे। जिलाधिकारी द्वारा मास्टर रोड का अवलोकन कर तजदूरों का मिलान किया गया तथा कार्य की गुणवत्ता सही ना पाए जाने पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई तथा विकास खंड स्तरीय तकनीकी सहायक की संविदा सेवा समाप्त किए जाने का निर्देश दिया। 

इसके अलावा जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन द्वारा  सिंचाई निर्माण खंड की तीन परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रंजन ने कहा कि शासन ग्रामीण ग्राम्यविकास के कार्यक्रम को लेकर बेहद गंभीर है। इन कार्यो की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा तथा भविष्य में गड़बड़ी पाये जाने पर और अधिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply